Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'परीक्षा कठिन है और लड़ाई लंबी', बसपा में सभी पदों से हटाये गये आकाश आनंद; मायावती के फैसले पर कही ये बात

    मायावती के फैसले के बाद आकाश आनंद ने सोशल मीड‍िया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर ल‍िखा आदरणीय बहन जी का हर फैसला मेरे लिए पत्थर की लकीर के समान है मैं उनके हर फैसले का सम्मान करता हूं उस फैसले के साथ खड़ा हूं। साथ ही ये भी कहा क‍ि अब एक बड़ी चुनौती भी है परीक्षा कठिन है और लड़ाई लंबी है।

    By Vinay Saxena Edited By: Vinay Saxena Updated: Mon, 03 Mar 2025 01:00 PM (IST)
    Hero Image
    बसपा प्रमुख मायावती, आकाश आंनद की फाइल फोटो।

    ड‍िजिटल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) अध्यक्ष मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया है। बसपा प्रमुख के इस फैसले के बाद अब आकाश आनंद का र‍िएक्‍शन सामने आया है। आकाश ने कहा क‍ि बहन जी का हर फैसला मेरे लिए पत्थर की लकीर के समान है, मैं उनके हर फैसले का सम्मान करता हूं उस फैसले के साथ खड़ा हूं। साथ ही ये भी कहा क‍ि अब एक बड़ी चुनौती भी है, परीक्षा कठिन है और लड़ाई लंबी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आकाश आनंद ने सोशल मीड‍िया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर ल‍िखा, ''मैं परमपूज्य आदरणीय बहन कु. मायावती जी का कैडर हूं, और उनके नेतृत्व में मैने त्याग, निष्ठा और समर्पण के कभी ना भूलने वाले सबक सीखे हैं, ये सब मेरे लिए केवल एक विचार नहीं, बल्कि जीवन का उद्देश्य हैं। आदरणीय बहन जी का हर फैसला मेरे लिए पत्थर की लकीर के समान है, मैं उनके हर फैसले का सम्मान करता हूं उस फैसले के साथ खड़ा हूं।''

    'परीक्षा कठिन है और लड़ाई लंबी है'

    उन्‍होंने आगे कहा, ''आदरणीय बहन कु. मायावती जी द्वारा मुझे पार्टी के सभी पदों से मुक्त करने का निर्णय मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से भावनात्मक है, लेकिन साथ ही अब एक बड़ी चुनौती भी है, परीक्षा कठिन है और लड़ाई लंबी है। ऐसे कठिन समय में धैर्य और संकल्प ही सच्चे साथी होते हैं। बहुजन मिशन और मूवमेंट के एक सच्चे कार्यकर्ता की तरह, मैं पार्टी और मिशन के लिए पूरी निष्ठा से काम करता रहूंगा और अपनी आखिरी सांस तक अपने समाज के हक की लड़ाई लड़ता रहूंगा।''

    आकाश आनंद ने आगे कहा, ''कुछ विरोधी दल के लोग ये सोच रहे हैं कि पार्टी के इस फैसले से मेरा राजनीतिक करियर समाप्त हो गया, उन्हें समझना चाहिए कि बहुजन मूवमेंट कोई करियर नहीं, बल्कि करोड़ों दलित, शोषित, वंचित और गरीबों के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान की लड़ाई है। यह एक विचार है, एक आंदोलन है, जिसे दबाया नहीं जा सकता। इस मशाल को जलाए रखने और इसके लिए अपना सब कुछ न्यौछावर करने के लिए लाखों आकाश आनंद हमेशा तैयार हैं।''

    यह भी पढ़ें: 'जीते जी मेरा कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा,' मायावती ने आकाश आनंद को सभी पदों से क्यों हटाया? बताई बड़ी वजह

    यह भी पढ़ें: 'नौकरियां खत्म करने की साजिश कर रही भाजपा', अखिलेश यादव ने क्यों कही ये बात?