Move to Jagran APP

यूपी में मीट ब्रिकी के लिए सरकार ने खींचीं 32 लक्ष्मण रेखाएं

खाद्य एवं सुरक्षा विभाग ने मीट की दुकान चलाने के लिए नियमों की 32 लक्ष्मण रेखा खिंची है। इसे पार करने पर मीट बेचने की अनुमति प्रदान की जाएगी।

By Nawal MishraEdited By: Published: Wed, 12 Jul 2017 06:18 PM (IST)Updated: Thu, 13 Jul 2017 09:44 PM (IST)
यूपी में मीट ब्रिकी के लिए सरकार ने खींचीं 32 लक्ष्मण रेखाएं
यूपी में मीट ब्रिकी के लिए सरकार ने खींचीं 32 लक्ष्मण रेखाएं

लखनऊ (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश सरकार ने बगैर लाइसेंस मीट बिक्री की दुकानों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। हालांकि लाइसेंस हासिल कर इसे संचालित किया जा सकता है। खाद्य एवं सुरक्षा विभाग ने मीट की दुकान चलाने के लिए नियमों के 32 बिंदुओं की लक्ष्मण रेखा खिंची है। इसे पारकने पर मीट बेचने की अनुमति प्रदान की जाएगी। जिलों में तैनात खाद्य सुरक्षा अधिकारी कहते हैं कि मीट लाइसेंस जारी करने के लिए मानक तय हैं। इसके मद्देनदर ऑनलाइन आवेदन के बाद भौतिक सत्यापन कर लाइसेंस जारी होगा। असुरक्षित एवं नियम विपरीत दुकानों का संचालन नहीं हो सकता। इसका अनुपालन नहीं करने वाले तथा बगैर लाइसेंस के दुकान चलाने वालों पर कार्रवाई होगी।

loksabha election banner

यह भी पढ़ें:अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले के बाद नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट

दुकान का आकार और साजोसामान

1-दुकान पर मीट की जांच को संबंधित निकाय से वेटनरी स्टाफ नियुक्त हो।    

2-दुकान के साइन बोर्ड पर मीट का प्रकार और मूल्य लिखा होना चाहिए।  

3-लाइसेंसी वैध वधशाला से मीट की आपूर्ति की जानी चाहिए।   

4-दुकान के सभी कार्मिकों के स्वस्थ होने का प्रमाणपत्र होना चाहिए।  

5-मीट की दुकान के भीतर पर्याप्त जगह होनी चाहिए।

6-दुकान की ऊंचाई न्यूनतम तीन मीटर होनी चाहिए।

7-वातानुकूलित दुकान होने पर ढ़ाई मीटर होनी चाहिए।

8-पांच फीट ऊंचाई तक दीवारों पर चिकने टाइल्स लगे होने चाहिए।

9-फर्श पर बगैर फिसलने वाली टाइल्स लगाई जाएगी।

10-फर्श पर ढलाने पांच सेंटीमीटर से तीन मीटर तक की होनी चाहिए। 

11-ताजा पानी के साथ ही गर्म पानी का भी इंतजाम होना चाहिए।

12-गंदे पानी की निकासी के लिए नाली की व्यवस्था रहे।

13-मीट काटने में प्रयुक्त होने वाले सभी औजार स्टेनलेस स्टील के हों।

14-मीट को धुलने के लिए स्टेनलेस स्टील का वॉश बेसिन होना चाहिए।

15-दरवाजे खुद बंद होने वाले तथा इसके शीशे काले होने चाहिए।

यह भी पढ़ें: राम की नगरी अयोध्या हिंदू तीर्थ, 84 कोस के बाहर बने मस्जिद

स्वच्छता के इंतजाम

1-दुकान में क्रास वेंटीलेशन के लिए न्यूनतम एक पंखा व एक एक्सास्ट पंखा लगेगा।

2-बंद मुंह के कूड़ेदान का इस्तेमाल अनिवार्य तौर पर किया जाएगा।

3-कूड़ेदान खाली करने में इसे आबादी से दूर जमीन में दबाना होगा।

4-चिन्हित स्थान पर इसके निस्तारण की समुचित व्यवस्था चाहिए।

यह भी पढ़ें: रामविलास वेदांती ने आजम खां को बताया आतंकियों का सरगना

मीट आपूर्ति में सुरक्षा

1-कटा हुआ मीट स्टेनलेस स्टील के बर्तन में लाना और रखना होगा।

2-इस बर्तन के खाली होने पर नियमित तौर से सफाई होनी चाहिए।

3-दूर से मीट की आपूर्ति करने पर इंसुलेटेड वैन की व्यवस्था करनी होगी।

यह भी पढ़ें: Golden God: नक्सल क्षेत्र के घनघोर जंगल में 32 मन सोने के वंशीधर 

व्यक्तिगत स्वच्छता पर ध्यान

1-दुकानदार साफ कपड़े पहने और सिर ढका रखे।

2-हाथ साफ रखने के साथ नाखून कटे होने चाहिए।

3-मुख्य चिकित्साधिकारी से स्वास्थ्य प्रमाणपत्र लें।

4-मीट की बिक्री और खरीद का पूरा रिकार्ड होना चाहिए।

5-दुकान पर खाना बनाना, खाना तथा सोना वर्जित रहेगा।

यह भी पढ़ें:लेनदेन को लेकर छेड़खानी का आरोप बना तीन लोगों की मौत 

अनापत्ति प्रमाणपत्र

1-निकायों से दुकान चलाने का अनापत्ति प्रमाणपत्र लेना होगा।

2-पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था होने का प्रमाणपत्र चाहिए।

3-बड़े जनवरों व सुअर के मीट की बिक्री के लिए पुलिस की अनुमति।

यह भी पढ़ें:पंचायत ने छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक को बनाया मुर्गा, छात्रा ने जड़े 20 थप्पड़

अन्य खाद्य पदार्थों से दूरी

1-फल, सब्जियों तथा अन्य खाद्य पदार्थों की दुकानों से दूर होना चाहिए।

2-धार्मिक स्थल तथा आवास के परिसर से 50 मीटर तथा मुख्य द्वार से 100 मीटर दूर होना चाहिए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.