लेनदेन को लेकर छेड़खानी का आरोप बना तीन लोगों की मौत
अलीगढ़ में पंद्रह हजार रुपयों को लेकर एक सिरफिरे ने लाइसेंसी बंदूक से बाप-बेटे की हत्या कर खुदकशी कर ली।
अलीगढ़ (जेएनएन)। पंद्रह हजार रुपयों को लेकर एक सिरफिरे ने लाइसेंसी बंदूक से बाप-बेटे की हत्या कर खुदकशी कर ली। वारदात गौंडा के गांव नहरा में मंगलवार दोपहर दोपहर करीब 12 बजे हुई। डंबर सिंह (40) ने कुछ दिन पूर्व पड़ोसी गांव केशोपुर के भूरी सिंह (42) से 15,000 रुपये ब्याज पर लिए थे। समय पर रकम न लौटाने पर विवाद हो गया। नौ जुलाई को भूरी सिंह रकम मांगने डंबर के घर आया तो उसकी पत्नी ज्योति ने छेड़छाड़ व धमकाने का मुकदमा दर्ज करा दिया।
यह भी पढ़ें:अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले के बाद नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट
इस मामले में गांव के कुछ लोगों ने सोमवार को पंचायत बुलाकर दोनों के बीच लिखित में राजीनामा करा दिया। डंबर ने पंद्रह हजार रुपये लौटा दिए। मुकदमा वापस लेने का वादा पूरा होते न देख भूरी ने लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर डंबर की हत्या कर दी। गोली की आवाज सुनकर डंबर की पत्नी ज्योति व बेटा सूरज (8) पहुंचे तो भूरी सिंह ने बालक सूरज को भी गोली मार दी। एक गोली ज्योति को भी मारी पर छर्रे उसकी कमर में छर्रे लगे। इसके बाद भूरी सिंह ने अपने सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। एसएसपी राजेश पांडेय ने बताया कि प्राथमिक जांच में रंजिश का मामला है। भूरी सिंह छेड़छाड़ के मुकदमे में समझौते का दबाव बना रहा था। डंबर नहीं माना तो वारदात की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।