Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौशांबी में सिरफिरे आशिक की दीवानगी से आहत युवती फंदे से झूली, 4 दिन पूर्व पिटाई व पिता को किया था अपमानित, आरोपित गिरफ्तार

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 06:35 PM (IST)

    कौशांबी जिले में करारी के एक गांव में युवती ने सिरफिरे आशिक की दीवानगी से परेशान होकर आत्महत्या कर लिया। शादीशुदा आशिक उस पर अपना बनाने का दबाव बना रहा था और उसकी पूर्व में उसकी पिटाई भी की थी। युवती के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    कौशांबी के करारी में जुनूनी प्रेमी के चलते युवती ने आत्महत्या कर ली।

    संसू, जागरण, गुआरा (कौशांबी)। जिले में सिरफिरे आशिक की दीवानगी से आहत युवती ने फंदे से लटक कर जान दे दी। शादीशुदा आशिक जबरन युवती को अपना बनाना चाहता था। इसे लेकर चार दिन पहले आरोपित ने युवती को खेत में सबके सामने बेरहमी से पीटा भी था। घटना का उलाहना देने आरोपित के घर पहुंचे युवती के पिता को उसकी मां व पत्नी ने गाली-गलौज करते हुए अपमानित भी किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करारी क्षेत्र के बड़ा अड़हरा गांव में युवती के आत्महत्या कर लेने की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका के पिता की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा कायम करके पुलिस ने आरोपित आशिक को गिरफ्तार कर लिया है।

    यह भी पढ़ें- बालिका से दुष्कर्म के दोषी फूफा को 20 वर्ष की कठोर कारावास, कौशांबी में विशेष अदालत POCSO ने सुनाई सजा

    फंदे से झूलकर उठाया आत्मघाती कदम

    बड़ा अड़हरा गांव निवासी सजन पासी पुत्र स्वर्गीय कल्लू किसानी करके चार बेटे व दो बेटियों का भरण-पोषण करते थे। बुधवार की देर रात सजन की 26 वर्षीय अविवाहित बेटी गुजराती ने घर के अंदर फंदे से लटक कर जान दे दी। घटना से स्वजन में कोहराम है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

    यह भी पढ़ें- Roadways Smart Card : यूपी रोडवेज के डिजिटल MST कार्ड से आसान होगी यात्रा, कार्यालय के नहीं लगाने होंगे चक्कर, जानें प्रक्रिया

    तहरीर में क्या लिखा

    सजन ने पुलिस को दी तहरीर के हवाले से बताया कि गांव का संजू रैदास उसकी कुंवारी बेटी को जबरन अपना बनाना चाहता था। अक्सर वह रास्ते में छेड़खानी किया करता था। लोकलाज के भय की वजह से उसने पुलिस से शिकायत नहीं की। नौ सितंबर को बेटी गुजराती खेत में चरी काटने गई थी। इस दौरान वहां पहुंचे संजू ने बेटी को जमकर पीटा।

    यह भी पढ़ें- आजमगढ़ के जिला समाज कल्याण अधिकारी ने प्रतापगढ़ में की आत्महत्या, फंदे से लटकी मिली लाश, क्या घरेलू कलह थी वजह, हो रही जांच

    पिता उलाहना देने पहुंचे तो गाली-गलौज की थी

    खेत में काम कर रही अन्य महिलाओं ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। बेटी ने घर आकर घटना के बाबत जानकारी दी तो वह आरोपित के घर उलाहना देने पहुंचा। आरोप है कि वहां संजू की मां व पत्नी ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की नियत से दौड़ा लिया। पुलिस ने सजन की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है।

    यह भी पढ़ें- प्रयागराज में बिजली के टावर पर चढ़ गया युवक, बोला- मुझे कुछ होगा तो इसकी जिम्मेदार होगी पुलिस..., वजह थी यह

    आरोपित ने 10 वर्ष पूर्व किया था प्रेम विवाह

    मृतका गुलजरिया को जान देने के लिए मजबूर करने वाला आरोपित संजू रैदास शादीशुदा है। करीब 10 साल पहले उसने प्रेम विवाह किया था। मृतका से उसकी करीब 10 साल उम्र भी ज्यादा है। गुजराती के भाई रामबली ने दैनिक जागरण से फोन पर बातचीत के दौरान बताया कि आरोपित उसकी बहन को पिछले काफी दिनों से परेशान कर रहा था। नौ सितंबर को उसने हद ही कर डाली। पिता घटना की शिकायत पुलिस से करने जा रहे थे, लेकिन पूर्व प्रधान ने प्रकरण में समझौता कराने की बात कही। इसी से आहत होकर बहन ने फंदे से लटककर जान दे दी।

    यह भी पढ़ें- UP के इस जिले में तेंदुआ की दहशत, काफी प्रयास के बाद भी वन विभाग नहीं पकड़ सका, ग्रामीणों ने DM से लगाई मदद की गुहार

    क्या कहते हैं सीओ सिटी

    सीओ सिटी शिवांक सिंह का कहना है कि आरोपित संजू शादीशुदा था। उसकी शादी करीब 10 साल पहले हुई थी। पिछले करीब छह महीने से आरोपित की कुछ नजदीकियां मृतका गुजराती से बढ़ी थीं। इसका विरोध मृतका के स्वजन करते थे। घटना से पूर्व पुलिस को न तो आफलाइन व न ही आनलाइन प्रार्थना पत्र दिया गया था। डायल-112 की भी सूचना निकाली गई। आरोपित संजू को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।