Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोरों पॉलिटेक्निक के प्राचार्य हटाए, अश्लीलता करने की शिकायत पर विशेष सचिव ने जारी किया निलंबन का पत्र

    Updated: Sat, 23 Nov 2024 08:49 AM (IST)

    Kasganj Crime News In Hindi पॉलीटेक्निक के प्राचार्य राजन सिंह पर अधीनस्थों के साथ अनैतिक कृत्यों और अनुचित आचरण के आरोप सिद्ध हुए हैं। जांच में दोषी पाए जाने पर उन्हें विशेष सचिव ने निलंबित कर दिया है। हालांकि निलंबन के दौरान उन्हें नियमानुसार वेतन-भत्ते मिलते रहेंगे। इस मामले में विधायक हरिओम वर्मा ने भी मुख्यमंत्री से शिकायत की थी।

    Hero Image
    Kasganj News: राजकीय पॉलिटेक्निक सोरों ( फाइल फोटो)

    संवाद सहयोगी, जागरण.कासगंज। Kasganj News: सोरों तीर्थ नगरी स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में तैनात प्राचार्य द्वारा अधीनस्थों के साथ अनैतिक कृत्यों एवं अनुचित आचरण का वर्ताव किए जाने की शिकायत की गई। जिसमें जांच हुई। जांच में प्राचार्य दोषी पाए गए और उन्हें विशेष सचिव ने निलंबित कर दिया। हालांकि निलंबन के दौरान उन्हें नियमानुसार वेतन भत्ते उपलब्ध कराए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमएमआईटी के शिक्षकों, छात्रों ने पॉलिटेक्निक के प्राचार्य राजन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए। जिनमें अश्लीलता करना, अनुचित आचरण जैसे तथ्य प्रदर्शित किए गए। इस मामले की जांच हुई। जांच में प्राचार्य दोषी पाए गए। उन्हें उत्तर प्रदेश कर्मचारी आचरण नियमावली 1956 के नियम 3 के उल्लंघन का दोषी माना गया और उन पर अनुशासिक कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर प्रकरण की विस्तृत जांच कराए जाने के लिए मैनपुरी इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक दीपेंद्र सिंह को नामित किया गया है।

    राजन सिंह के निलंबन से संबंधित पत्र विशेष सचिव अजीज अहमद द्वारा जारी किया गया है। जिसमें उन्होंने राजन सिंह का सम्बद्धीकरण राजकीय पॉलिटेक्निक लखनऊ से होने की जानकारी दी है। साथ ही नियमानुसार वेतन भत्ते दिए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

    मुख्यमंत्री से विधायक ने भी की थी शिकायत

    अमांपुर क्षेत्र के विधायक हरिओम वर्मा ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री से भी शिकायत की थी। उनका कहना था कि सोरों पॉलिटेक्निक के अधीन एमएमआईटी याकूतगंज में प्राचार्य राजन सिंह द्वारा महिलाओं, सवर्ण एवं अन्य जाति वर्ग के प्रति घृणित मानसिकता के साथ अश्लील धमकी देकर मानसिक, अभद्र, आर्थिक एवं शारीरिक उत्पीड़न किया जा रहा है।

    शिकायत करने पर एससीएसटी एक्ट में फर्जी तरीके से फंसाने एवं चरित्र प्रविष्टि खराब करने की धमकी भी दी जा रही है। विधायक ने प्राविधिक शिक्षा मंत्री और सचिव को भी पत्र भेजा था। तब इस मामले की जांच में तेजी आई और प्राचार्य नाप दिए गए। 

    ये भी पढ़ेंः नकली किन्नरों से मिलेगा जनता को छुटकारा! खुलकर अपनी समस्याएं बताएंगे शहर के मंगलामुखी, मदद करेगी आगरा पुलिस

    ये भी पढ़ेंः गांव का प्रधान कौन? यूपी के बरेली में तीन साल बाद उठा सवाल; चुनाव से बने थे रफीक, निर्वाचन सूची में दर्ज शफीक

    पॉक्सो एक्ट के वांछित को गिरफ्तार कर भेजा 

    थाना सोरों पुलिस ने किशाेरी को अपने साथ ले जाने के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया। नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने व पॉक्सो एक्ट में फरार चल रहे मोहल्ला कटघर महमूलागंज थाना कटघर जिला मुरादाबाद निवासी हरिओम सैनी पुत्र गुड्डू सैनी को शाम गंगा पुल के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पाक्सो एक्ट के अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्रवाई करके न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।