बीच बाजार में हाथ पकड़ा तो महिला ने 52 सेकेंड में जड़े 14 थप्पड़, युवक ने घुटनों पर बैठकर मांगी माफी
बाजार में महिला से छेड़छाड़ और हाथ पकड़ना एक युवक को भारी पड़ गया। छेड़ाछाड़ से गुस्साई महिला ने उसे पकड़ लिया और 52 सेकेंड में 14 थप्पड़ जड़ दिए। महिला ने शोहदे को घुटनों पर बैठाकर माफी भी मंगवाई। जब उसने माफी मांग ली तब जाकर उसे छोड़ा। घटना का एक मिनट 18 सेकेंड का पूरा वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। बेकनगंज बाजार में महिला से छेड़छाड़ और हाथ पकड़ना एक युवक को भारी पड़ गया। छेड़ाछाड़ से गुस्साई महिला ने उसे पकड़ लिया और 52 सेकेंड में 14 थप्पड़ जड़ दिए। महिला ने शोहदे को घुटनों पर बैठाकर माफी भी मंगवाई। जब उसने माफी मांग ली तब जाकर उसे छोड़ा।
घटना का एक मिनट 18 सेकेंड का पूरा वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो देख हरकत में आई पुलिस ने आरोपित को भी ढूंढ निकाला। उसे पकड़कर थाने लाई और शांतिभंग की कार्रवाई की।
खरीदारी करने पहुंची थी महिला
बेकनगंज बाजार में एक महिला खरीदारी करने पहुंची थी, जहां एक युवक उसके पीछे-पीछे चलने लगा और अश्लील टिप्पणी करने लगा। महिला ने एक दो बार उसे नजरअंदाज किया, लेकिन इससे उसके हौसले और बढ़ गए और उसने पीछे से महिला का हाथ पकड़ लिया।
युवक की हरकत पर भड़क गई महिला
उसकी इस हरकत पर महिला भड़क गई और शोर मचाते हुए उसे दबोच लिया। उसने युवक की टीशर्ट पकड़ी और खींचते हुए थप्पड़ जड़ना शुरू कर दिया। युवक को चारों तरफ घुमाते हुए घुटनों पर बैठाकर उससे माफी मंगवाई। इस दौरान महिला ने करीब 52 सेकेंड में 14 बार उसे थप्पड़ जड़े, जिसके बाद महिला ने उसे छोड़ दिया।
लोगों ने बना लिया वीडियो
हालांकि इस पूरी घटना का बाजार में कुछ लोगों ने मोबाइल से वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में एक व्यक्ति से आरोपित ने छुड़ाने की गुहार लगाई थी, लेकिन उस व्यक्ति ने कहा कि तुम बहुत कलाकारी करते हो। यहां सब तुमने परेशान हैं।
पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ा
वहीं इस मामले में थाना प्रभारी मतीन खान ने बताया कि वीडियो के आधार पर आरोपित की पहचान बजरिया के हाजी अमीन का हाता निवासी अदनान अहमद के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने उसे बुधवार शाम को दबोच लिया था। इस दौरान उसने पुलिस से भी अभद्रता की। फिलहाल आरोपी युवक के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है।
नाला सफाई को लेकर मारपीट
कानपुर: गोविंद नगर में निर्माणाधीन मकान के चलते उफनाए नाले की सफाई को लेकर दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ। मकान मालिक और उसके साथ आए लोगों ने मारपीट करने के बाद पथराव किया। कई राउंड गोलियां भी चलाई।
गोलियां चलने से क्षेत्र में दहशत फैल गई। लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची, लेकिन उससे पहले आरोपित मौके से भाग निकले। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पांच नामजद समेत 15-20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।