Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghazipur News: मह‍िला ने तीन युवकों पर लगाया सामूह‍िक दुष्‍कर्म का आरोप, पुल‍िस ने दर्ज क‍िया केस

    Updated: Wed, 26 Feb 2025 04:09 PM (IST)

    गाजीपुर के सैदपुर थाना क्षेत्र के भीमापार स्थित एक गांव में रहने वाली विवाहिता ने थाने में तहरीर देकर सामूहिक दुष्कर्म व मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने उसकी तहरीर के आधार पर एक नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। कोतवाल योगेंद्र सिंह ने कहा कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

    Hero Image
    व‍िवाह‍िता ने तीन युवकों पर लगाया सामूह‍िक दुष्‍कर्म का आरोप।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, सैदपुर (गाजीपुर)। गाजीपुर के सैदपुर थाना क्षेत्र के भीमापार स्थित एक गांव में रहने वाली विवाहिता ने थाने में तहरीर देकर सामूहिक दुष्कर्म व मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने उसकी तहरीर के आधार पर एक नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवाहिता ने पुल‍िस को तहरीर देकर बताया कि वह गाजीपुर से अपने गांव जा रही थी। इसके लिए वो सैदपुर आई और फिर यहां से टेंपो पकड़कर अपने गांव जा रही थी। इस बीच रास्ते में सुनसान स्थान पर उसके ही गांव निवासी युवक ने अपने दो साथियों के साथ टेम्‍पो को जबरदस्‍ती रोक लिया और फिर उसे खींचकर झाड़ियों में ले जाकर तीनों ने सामूहिक दुष्कर्म किया।

    व‍िरोध करने पर स‍िर पर क‍िया वार, जान से मारने की दी धमकी

    आरोप लगाया कि विरोध करने पर बदमाशों ने उसके सिर पर भी वार किया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इसके बाद पीड़िता ने किसी तरह से स्वजन व पुलिस को सूचना दिया।

    पहले भी इसी युवक पर लगाया था आरोप

    बता दें, कुछ ही माह पूर्व इसी महिला ने इसी युवक व अन्य के खिलाफ इसी पैटर्न में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। उस समय भी यही आरोप लगाया था कि इसी आरोपी ने टेम्‍पो को रास्ते में रोका था, जिसमें पुलिस की जांच में नामजद उक्त युवक की संलिप्तता नहीं पाई गई थी। ऐसे में अब एक बार फिर से उसी तरह से सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का पीड़िता ने आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है।

    मह‍िला के स‍िर में लगी है चोट

    इस बाबत सीएचसी के चिकित्साधिकारी डॉ. शैलेंद्र मौर्य ने बताया कि पीड़िता के सिर पर चोट लगी थी। कोतवाल योगेंद्र सिंह ने कहा कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

    मजदूर के साथ की मारपीट, मुकदमा दर्ज

    उधर, जखनिया गोविंद गांव में ग्राम प्रधान ने खड़ंजा निर्माण करा रहे हैं। आरोप है कि भानु राम, प्रमोद, अभिषेक व गुलजार ने मजदूर संतोष राम को लाठी डंडे से दौड़ा कर मारा पीटा। उसे चोट आई है। बीच बचाव करने गई संतोष के छोटे भाई की पत्नी संगीता को भी मारा-पीटा। संतोष ने थाने पहुंचकर मुकदमा पंजीकृत कराया।

    यह भी पढ़ें: Ghazipur News: पुलिस लाइन के तीन मंजिला भवन से गिरकर मीरजापुर के सिपाही की मौत, घर में मचा कोहराम

    यह भी पढ़ें: UP News: प्रधान ने नाबालिग लड़की को दी तेजाब फेंकने की धमकी, सदमे से हुई मौत