Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Kanpur : महिला से दोस्ती के लिए दबाव बनाना शोहदे को पड़ा भारी, रिश्तेदारों ने बेल्टों से पीटा, वीडियाे प्रचलित

    By Jagran NewsEdited By: Nitesh Mishra
    Updated: Sat, 08 Oct 2022 01:00 PM (IST)

    कानपुर के कल्याणपुर में महिला पर दोस्ती का दबाव बना रहे शोहदे की रिश्तेदारों ने बेल्टों से पिटाई कर दी। जिसका वीडियो इंटरनेट मीडियो में प्रचलित हाे रह ...और पढ़ें

    कानपुर में शोहदे की पिटाई का वीडियो प्रचलित।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। कल्याणपुर में महिला पर दोस्ती का दबाव बना रहे एक शोहदे को महिला के रिश्तेदारों ने बेल्टों से पीट उठक बैठक लगवाई। जिसका वीडियो शनिवार सुबह इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित हो गया। वही पुलिस अब मामले की जांच कर शोहदे पर कार्रवाई करने की बात कह रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नया शिवली रोड के पास रहने वाली एक महिला को पिछले दो महीने से इलाके का एक युवक दोस्ती का दबाव बनाकर परेशान कर रहा था। पहले तो महिला ने शोहदे को नजरअंदाज किया, लेकिन उसकी हरकतें बढ़ने पर महिला ने मामले की शिकायत अपने रिश्तेदारों से कर दी।

    जिस पर रिश्तेदारों ने शुक्रवार रात जब महिला का पीछा कर रहे युवक को धर दबोचा, तो वह उनसे भिड़ गया। जिसके बाद महिला के रिश्तेदारों ने उसे बेरहमी के साथ बेल्टों से पीटा। साथ ही युवक को उठक बैठक भी लगवाई गई।

    इस पूरी घटना का वीडियो शनिवार सुबह इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित हो गया। शोहदे को पीटने वाले युवक खुद को एक पूर्व ब्लाक प्रमुख का रिश्तेदार भी बता रहे हैं। हालांकि दैनिक जागरण इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। कल्याणपुर इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।