Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video Viral: प्रेम विवाह का दुखद अंत, पति ने छोड़ दी दुनिया तो पत्नी ने भी दे दी जान, बोली- मेरी बेटी का ख्याल रखना

    कानपुर के काकादेव के शास्त्री नगर स्थित ऊंचा पार्क पानी की टंकी से कूदी महिला की मौत हो गई। आठ साल पहले उसने प्रेम विवाह किया था। दो महीने पहले पति की मौत हो गई थी। पति की मौत का गम बर्दाश्त न कर सकी। टंकी से कूदकर आत्महत्या कर ली।

    By atul mishra Edited By: Anurag Shukla1Updated: Fri, 11 Jul 2025 07:00 PM (IST)
    Hero Image
    पति के मौत से अवसाद में चल रही महिला ने टंकी से कूदकर जान दी।

    जागरण संवाददाता,कानपुर। प्रेम विवाह के आठ साल का दुखद अंत हो गया। पति की दो महीने पहले मौत हुई तो महिला ने भी जान दे दी। एक बेटी है। उसकी देखभाल के लिए ननद को फोन करके बोली-मेरी बेटी का ख्याल रखना। स्वजन को अनहोनी का अंदेशा हो गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। महिला पानी की टंकी से कूद चुकी थी। पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी थी लेकिन वह नहीं आई। लोग उसे बचाने के बजाय वीडियो बनाते रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति के मौत के बाद से अवसाद में चल रही महिला शुक्रवार सुबह घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गई। मुहल्ले के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस और इलाकाई लोगों के काफी समझाने के बाद भी वह नहीं मानी और कूद गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने पार्षद व क्षेत्रीय लोगों की मदद से घायल महिला को एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया जहां दोपहर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

    यह भी पढ़ें- Kanpur News: खाना बनाते समय लगी आग, सिलिंडर फटा, अग्निशमन दल नहीं पहुंचा तो सबमर्सिबल पंप से लोगों ने बुझाई आग

    विजय नगर के अंबेडकरनगर मलिन बस्ती में रहने वाले शुभम ने आठ साल पहले झकरकटी निवासी 26 वर्षीय नैना से प्रेमविवाह किया था। उसकी पांच साल की एक बेटी शिव्यांशी उर्फ शिब्बू है। नैना की सास गीता ने बताया कि उनका बेटा शराब का लती था दो माह पूर्व उसका निधन हो गया था। जिसके बाद से नैना अवसाद में चल रही थी। गीता ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब छह बजे वह सोकर उठीं तो देखा कि नैना नहीं थी इस पर उन्होंने सोचा शायद बाथरूम में होगी।

    यह भी पढ़ें- Kanpur News: सावन में परमट दर्शन करने आए किशोर गंगा में नहाने उतरे, बहाव में फंसकर एक डूबा

    करीब साढ़े सात नैना ने ननद सोनम को फोन करके कहा कि टंकी पर चढ़ गई है बेटी शिब्बू का ध्यान रखना यह कहकर उसने फोन काट दिया। इसके बाद सभी घबरा गये ननद सोनम, सास गीता ने नैना की मां राधा को फोन करके जानकारी दी और उसकी खोजबीन शुरू कर दी। वहीं नैना शास्त्री नगर स्थित ऊंचा पार्क में बनी पानी की करीब 60 फिट ऊंची टंकी पर चढ़ गई। यह देखकर मुहल्ले के लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई।

    यह भी पढ़ें- Sawan 2025 Lord Shiva: कानपुर में सावन के अद्भुत किस्से, लव-कुश की नगरी में बनतीं कांवड़, विदेशी पहलवान भी दांव लगाने अखाड़े में उतरते

    काफी समझाने और सांत्वना देने के बाद भी नैना नीचे उतरने को तैयार नहीं हुई और ऊपर से छलांग लगा दी। बगल में छोटे पेड़ों से टकराती हुई नीचे आ गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने पार्षद विनोद गुप्ता व क्षेत्रीय लोगों की मदद से उसे गंभीर हालत में एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया और उसके मोबाइल से स्वजन को इसकी सूचना दी। दोपहर में इलाज के दौरान नैना की मौत हो गई। काकादेव थाना प्रभारी मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि पति के निधन के बाद से महिला अवसाद में चल रही थी जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है।

    तमाशबीन भीड़ वीडियो बनाती रही

    लोगों का कहना है कि युवती के टंकी पर चढ़ने को लेकर पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी थी लेकिन वह नहीं आई। वहीं फजलगंज फायर स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी परमानंद पांडेय ने बताया कि कंट्रोल रूम पर उन्हें कोई सूचना नहीं मिली। अगर उन्हें सूचना मिलती तो घटनास्थल पर न जाने का सवाल ही नहीं उठता। युवती के टंकी पर चढ़ने की जानकारी मिलते ही इलाकाई लोगों की भीड़ वहां जा पहुंची और वीडियो बनाने लगी। सुबह का समय होने की वजह से पंप आपरेटर व्यस्त था इस दौरान नैना टंकी पर चढ़ गई। लोगों ने शोर मचाया तो उसे जानकारी हुई।