Kanpur News: सावन में परमट दर्शन करने आए किशोर गंगा में नहाने उतरे, बहाव में फंसकर एक डूबा
Kanpur News परमट आनंदेश्वर मंदिर के पास गंगा में नहाते समय दो किशोर बहाव में फंस गए। दोनों किशोरों के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने गोताखोरों को बुलाया। गोताखोरों ने एक किशोर को तो बाहर निकाल लिया लेकिन दूसरे का पता नहीं लग सका। उसकी तलाश जारी है।
जागरण संवाददाता, कानपुर। सावन के पहले दिन आनंदेश्वर मंदिर में दर्शन करने आए दो किशोर गंगा में स्नान करने के दौरान तेज बहाव में फंसकर डूब गए। आसपास मौजूद गोताखोरों ने एक किशोर को बाहर निकाला, जबकि चार घंटे बाद भी दूसरे किशोर का कोई पता नहीं चल सका। मौके पर पहुंची ग्वालटोली पुलिस गोताखोरों की मदद से किशोर की तलाश में जुटी है।
गंगा में डूबने की हुई घटनाओं के बाद भी पुलिस ने सबक नहीं लिया। जबकि एक दिन पहले ही संयुक्त पुलिस आयुक्त ने खुद परमट मंदिर और घाट का निरीक्षण कर पूर्व में गंगा में डूबने की हुई घटनाओं को लेकर पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए थे। घाटों के किनारे थाना पुलिस, गोताखोरों को भी सतर्क रखने के दावे किए गए थे, लेकिन श्रावण मास के पहले दिन ही ये दावे फेल दिखे।
शुक्रवार सुबह मंदिर में परमट मंदिर में दर्शन करने आए कर्नलगंज के दो किशोर दोस्त गंगा में नहाते हुए गहराई में चले गए। एक को तो गोताखोरों ने बचा लिया, लेकिन दूसरा डूब गया। गोताखोरों ने तो मेहनत की, लेकिन सवाल है कि पुलिसकर्मियों ने घाट से नीचे उन्हें जाने ही क्यों दिया। यही नहीं घटना के बाद भी कई लोग गंगा में नहाते दिखे। वहीं, अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानेदारों को फिर से निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- Kanpur News: कानपुर में टंकी पर चढ़ी महिला, लोग चिल्लाते रहे-समझाते रहे, कूद गई
कर्नलगंज के लुधौरा निवासी राजमिस्त्री विदेशी का 16 वर्षीय बेटा कृष्णा आठवीं का छात्र है। मौसरे भाई दीप ने बताया कि कृष्णा शुक्रवार सुबह मुहल्ले के दोस्त अजय के साथ बाबा आनंदेश्वर परमट मंदिर दर्शन करने की बात कह कर घर से निकला था। दर्शन के बाद कृष्णा और अजय परमट घाट किनारे गंगा स्नान करने पहुंच गए। इस दौरान किसी भी पुलिसकर्मी ने उन्हें नहाने से नहीं रोका, जिस पर दोनों नहाते हुए गहराई और तेज बहाव में डूबने लगे। उनकी चीख सुनकर घाट पर रहे गोताखोरों ने भी छलांग लगा दी और अजय को किसी तरह से बाहर निकाल लिया, लेकिन कृष्णा डूब गया।
शाम तक गोताखोर उसकी तलाश करते रहे, लेकिन कृष्णा का पता नहीं चला। ग्वालटोली थाना प्रभारी अमान सिंह ने बताया कि आसपास के लोगों के मना करने के बावजूद किशोर गंगा में नहाने पहुंचे थे, जिसमें एक तो बचा लिया गया, लेकिन दूसरा डूब गया। गोताखोर शनिवार को भी उसकी तलाश करेंगे।
इन घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस व पीएसी तैनात रहने के हुए थे निर्देश
सरसैया घाट, गुप्तार घाट, भगवतदास घाट, गोलाघाट, मेस्कर घाट, कोयला घाट, सिद्धनाथ घाट, पत्थर घाट, ब्रह्मावर्त घाट, लक्ष्मणघाट, सीताााट, ड्योढ़ीघाट, खेरेश्वर घाट, आंकिन घाट, कोठी घाट समेत एक दर्जन से ज्यादा घाटों पर सुरक्षा के लिए पुलिस, जल पुलिस व पीएसी तैनात रहने के निर्देश दिए थे। अधिकारी ने बताया था कि घाटों पर पीएसी बोट जवान, मोटर बोट भी रहेगी।
गंगा में एक किशोर डूब गया है, जबकि उसके दोस्त को पुलिसकर्मियों ने गोताखोरों की मदद से बचा लिया है। पुलिसकर्मियों को भी नहाने वालों को रोकने के लिए कहा गया है।
- राजेश कुमार पांडेय, एडीसीपी सेंट्रल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।