Kanpur News: खाना बनाते समय लगी आग, सिलिंडर फटा, अग्निशमन दल नहीं पहुंचा तो सबमर्सिबल पंप से लोगों ने बुझाई आग
कानपुर के जरौली फेस-टू के मनोहर विहार में हादसा हो गया है। खाना बनाते समय चिंगारी होने से ही आग लग गई। देखते ही देखते आग फैल गई और अचानक सिलिंडर फट गया। इससे दीवारें भी दरक गईं। सबमर्सिबल पंप की मदद से आसपास के लोगों ने आग को बुझाया।
जागरण संवाददाता, कानपुर। खाना बनाते समय आग लगने से कुछ ही समय में सिलिंडर फट गया। जोरदार धमाके से इलाके में हड़कंप मच गया। दीवारें भी दरक गईं। विकराल हुई आग से ट्रक चालक की गृहस्थी जलकर खाक हो गई। इलाकाई लोगों और परिवार वालों ने सबमर्सिबल पंप से पानी डालकर आग को काबू किया।
जरौली फेस-टू के मनोहर विहार में कल्लू पाल के मकान में ट्रक चालक धर्मेंद्र पाल का परिवार पहली मंजिल में किराए पर कमरा लेकर रहता है। परिवार में पत्नी सीमा पाल, दो बेटे दिव्यांश और अंश हैं। इसके अलावा मकान में चार और किराएदार अवधेश गौतम, अखिलेश, राहुल और रेनू पाल का परिवार रहता हैं। सीमा के मुताबिक दोपहर एक बजे बच्चे स्कूल से घर लौटे थे।
इस पर खाना बनाने के लिए उन्होंने गैस जलाई तो रेगुलेटर के पास लीकेज होने सिलिंडर ने आग पकड़ ली। आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन देखते ही देखते आग विकराल हो गई। वह शोर मचाते हुए कमरे से बाहर आ गई। सिलिंडर में आग की सूचना पर बाकी किराएदार भी घर से बाहर आ गए।
इसके बाद पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। साथ ही इलाकाई लोगों के साथ ही परिवार वालों ने सबमर्सिबल पंप चलाकर आग बुझाना शुरू कर दिया, लेकिन विकराल आग की चपेट में आने से सिलिंडर धमाके के साथ फट गया, जिससे आग पूरे कमरे में फैल गई।
धमाके से कमरे की दीवारें दरक गईं और आग की चपेट में आने से पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गई। गुजैनी थाना प्रभारी अमरनाथ विश्वकर्मा ने बताया कि लीकेज सिलिंडर से आग लगी थी, जिसे लोगों ने खुद बुझा लिया। कोई जनहानि नहीं हुई है।
सूचना पर भी नहीं पहुंची दमकल
सीमा का आरोप है कि आग लगने की सूचना पर पुलिस मौके पर आ गई, लेकिन दमकल नहीं आयी। जबकि उनके अलावा पुलिसकर्मियों ने भी उन्हें आग लगने की सूचना दी थी। उनका कहना है कि अगर मुहल्ले वाले आग को काबू न करते तो और भी बड़ा हादसा हो सकता था। मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि घटनास्थल के लिए फजलगंज से एक गाड़ी को रवाना किया गया था, लेकिन रास्ते में ही आग बुझने की सूचना मिली थी। इस पर दमकल वापस आ गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।