PET में यातायात व्यवस्था फेल, गोमती एक्सप्रेस लेट, 134अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित, लगाते रहे गुहार
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2025 के पहले दिन यातायात व्यवस्था चरमरा गई। ट्रेनों में भीड़ और शहर में जाम के कारण कई अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंचे जिससे उन्हें प्रवेश पाने में कठिनाई हुई और कुछ वंचित रह गए। गोमती एक्सप्रेस के लेट होने से 134 से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा नहीं दे पाए।

जागरण टीम, कानपुर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की ओर से ली जा रही प्रारंभिक आर्हता परीक्षा-2025 के पहले दिन यातायात व्यवस्था फेल रही। कई जगहों पर ट्रेनों में मारामारी की स्थिति रहीं। वहीं शहर में जाम में फंसकर अभ्यर्थी देरी से केंद्र तक पहुंचे तो उन्हें अंदर जाने के लिए मन्नतें करनी पड़ी। कुछ को वापस भी जाना पड़ा। वहीं गोमती एक्सप्रेस ट्रेन लेट होने से 134 से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित हो गए।
प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में देने के लिए शहर आने और शहर से जाने वाले अभ्यर्थियों की सेंट्रल स्टेशन और मेजर सलमान बस अड्डा (झकरकटी) में शनिवार को भीड़ रही। अलीगढ़ में बनें केंद्रों पर दोपहर की पाली में परीक्षा देने जाने के लिए अभ्यर्थियों की भीड़ दिल्ली जाने वाली गोमती एक्सप्रेस में चढ़ गई। ट्रेन में अभ्यर्थियों को बैठने तक की जगह नहीं रही। ट्रेन अपने निर्धारित समय दोपहर 12:10 बजे की बजाय दो घंटे 23 मिनट की देरी से दोपहर 2:33 बजे पहुंची। दूसरी पाली में दोपहर तीन बजे से पेपर शुरू होना था। ऐसे में ट्रेन लेट होने से 134 से ज्यादा अभ्यर्थी केंद्रों तक समय से नहीं पहुंच पाए। लिहाजा, उन्हें केंद्र में प्रवेश नहीं मिला और परीक्षा छूट गई।
गुजैनी में एक निजी स्कूल में शिक्षक आदित्य कुमार ने बताया कि गोमती ट्रेन के देर से पहुंचने की वजह से उनके सहित एक सौ से ज्यादा अभ्यर्थियों को परीक्षा छूटने से निराशा हुई है। सेंट्रल स्टेशन से निकलने वाली अधिकांश ट्रेनों में अभ्यर्थियों की भीड़ रही।
वहीं, मेजर सलमान बस अड्डा में हरदोई जाने के लिए अभ्यर्थियों की अधिक भीड़ रही। इस रूट पर 15 स्पेशल बसों का संचालन किया गया। इसके अलावा, बांदा रूट पर भी अभ्यर्थियों की मांग आने से दो बसें रवाना की गईं। रोडवेज अधिकारियों ने शुक्रवार शाम से शनिवार देर शाम तक 435 बसों को विभिन्न रूटों पर संचालित करके अभ्यर्थियों को परिवहन सुविधा देने का दावा किया। रविवार को होने वाली परीक्षा के लिए भी अभ्यर्थियों का आवागमन जारी रहा।
परीक्षा देने वाले समय से पहले ही केंद्रों पर पहुंचे हैं। संभव है कोई अभ्यर्थी गोमती एक्सप्रेस से गए होंगे। कानपुर सेंट्रल पर ट्रेन का समय सुबह आठ बजे का है। इस ट्रेन से किसी के जाने की जानकारी नहीं है। विशेष ट्रेनों के साथ अभ्यर्थियों के लिए दूसरी ट्रेनें भी ठहराव देकर रोकी गईं। किसी तरह की समस्या नहीं होने दी जा रही है।
- अमित सिंह, रेलवे जनसंपर्क अधिकारी प्रयागराज।
हरदोई, बांदा, रायबरेली, दिल्ली, आगरा सहित अन्य रूट पर अभ्यर्थियों की संख्या अधिक रही। यहां पर स्पेशल बसों का संचालन कराकर अभ्यर्थियों को बस परिवहन सुविधा दी गई है। बस अड्डा पर भी अतिरिक्त स्टाफ लगाकर व्यवस्था बनाई गई है।
पंकज तिवारी, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, मेजर सलमान बस अड्डा (झकरकटी)।
कानपुर में दो पालियों में आज भी 46 हजार अभ्यर्थी देंगे पीईटी
रविवार को शहर के 65 केंद्रों पर प्रारंभिक अर्हता परीक्षा यानी पीईटी कराई जाएगी। पहली पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे और दूसरी पाली दोपहर तीन से पांच बजे के बीच परीक्षा होगी। प्रत्येक पाली में 23,016 सहित दो पाली में 46 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा को पारदर्शीपूर्ण ढंग से कराने के लिए 65 सेक्टर व 65 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। केंद्रों में सीसी कैमरों के जरिये संदिग्ध अभ्यर्थियों पर नजर रखी जाएगी।
Kanpur में पहले दिन 8949 रहे अनुपस्थित
दो दिवसीय प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2025 पहले दिन शनिवार को दो पाली में हुई। शहर के 65 केंद्रों पर पहली पाली में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे की अवधि में हुई। पहली पाली में 23016 अभ्यर्थी पंजीकृत थे जिनमें 18,402 उपस्थित हुए और 4614 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 23016 अभ्यर्थी पंजीकृत थे जिनमें 18,681 शामिल हुए और 4335 अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे। पहले दिन पंजीकृत 46,032 में 37,083 यानी 80.56 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी और 8949 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। दोनों पालियों की परीक्षा के दौरान 65 स्टेटिक मजिस्ट्रेट और 65 सेक्टर मजिस्ट्रेट ने कड़ी निगरानी रखी। केंद्रों पर एआइ आधारित कैमरे में लगे फेस रिक्ग्निशन साफ्टवेयर के माध्यम से अभ्यर्थियों का सत्यापन करके प्रवेश दिया गया।
Banda में ट्रेनें रही फुल, भीड़ के चलते आरक्षण वाले कोचों में की यात्रा
परीक्षा केंद्र 400-450 किलोमीटर दूर बनाए जाने से अभ्यर्थियों को एक दिन पहले निकलना पड़ा। पीईटी में महिला अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र कानपुर जबकि पुरुष अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र आगरा व हाथरस बनाया है। रोडवेज बसों व ट्रेनों में भीड़ रही। अभ्यर्थी जनरल का टिकट लेकर व कुछ बिना टिकट के रिजर्वेशन कोच में जा बैठे। परीक्षा के चलते ट्रेनें फुल रहीं।
Etawah में प्रशासन के इंतजाम दिखे नाकाफी, भीड़ से बढ़ी परेशानी
इटावा में 22 केंद्रों पर परीक्षा कराई गई। पहले दिन लखनऊ, कानपुर, रायबरेली के परीक्षार्थी केंद्रों पर पहुंचे। इन परीक्षार्थियों के आगे इंतजाम कम पड़ते दिखे। हालांकि प्रशासन ने रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और शास्त्री चौराहे पर परीक्षार्थियों के लिए हेल्प डेस्क बनाई थी। निजी स्कूलों ने अपनी बसें रेलवे स्टेशन पर लगा रखी थीं। इसके बाद भी टेंपो, आटो वाले ने मनमाना किराया वसूला। पहली पाली की परीक्षा खत्म होते ही रेलवे स्टेशन पर अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस कारण गोमती एक्सप्रेस अप के जनरल कोच में अत्यधिक भीड़ में फंसने से महिला यात्री शालिनी निवासी दिबियापुर औरैया की हालत बिगड़ गई। आरपीएफ ने उन्हें अस्पताल भर्ती कराया। वहीं दोपहर दो बजे इटावा से परीक्षा देकर लखनऊ लौट रहा एक छात्र गर्मी के कारण गश खाकर गिर पड़ा। आरपीएफ ने उसे इलेक्ट्राल देकर होश में लाकर स्पेशल ट्रेन से लखनऊ भेजा। इधर, शहर की ज्यादातर सड़कों पर जाम लगा रहा। धूप में वाहन सवार घंटों फंसे रहे। स्टेशन के प्रतीक्षालय, बरामदा आदि में बैठने तक की जगह मिल पा रही थी।
Farrukhabad में रोडवेज परिचालक ने अभ्यर्थियों को बैठाने से किया मना, नोकझोंक
लखनऊ के एक दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों ने रोडवेज बस में आनलाइन टिकट बुक कराई थी। सुबह की पाली में परीक्षा देने के बाद अभ्यर्थी लखनऊ जा रही एक बस में बैठ गए। परिचालक ने उन्हें ले जाने से मना कर दिया। इस पर दोनों पक्षों में नोकझोंक हो गई। विवाद बढ़ने पर स्थानीय रोडवेज कर्मी अभ्यर्थियों को एआरएम के पास ले गए। एआरएम ने मोबाइल फोन से टिकट का प्रिंट निकलवाया और दूसरी बस पर अभ्यर्थियों को बैठाकर रवाना कर दिया। वहीं बस में अभ्यर्थियों को बैठने से मना करने वाले परिचालक का तर्क था कि उनके पास टिकट बुक होने का रिकार्ड नहीं है। जो टिकट अभ्यर्थी दिखा रहे थे, उसका समय दो बजे था।
यह भी पढ़ें- अवैध रिश्ते का खौफनाक अंजाम, मामी-भांजे के प्रेम प्रसंग में मामा का कत्ल, शव बाग में दबाया
Fatehpur में हंगामे के बीच साढ़े तीन हजार परीक्षार्थी परीक्षा स्पेशल ट्रेन से हुए रवाना
पीईटी (प्रारंभिक अर्हता परीक्षा) देने के बाद रेलवे स्टेशन पहुंचे परीक्षार्थियों के हंगामे के बीच रेलवे प्रशासन ने स्पेशल ट्रेनों में बिठाकर प्रयागराज के लिए रवाना किया। पहली पाली की परीक्षा देकर आए ढाई हजार परीक्षार्थियों को दोपहर 1.50 पर फतेहपुर से पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर तक स्पेशल गाड़ी में बैठाकर भेजा गया। दूसरी पाली की परीक्षा देकर शाम सवा पांच बजे के बाद स्टेशन आए परीक्षार्थियों को ट्रेन नहीं मिली जिस पर वह हंगामा करने लगे। जिस पर रेलवे प्रशासन ने कानपुर से प्रयागराज के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेन आने की जानकारी दी। तब परीक्षार्थी शांत हुए। कुछ देर बाद ट्रेन के आते ही एक हजार परीक्षार्थी रवाना हो गए। इसके बाद बचे परीक्षार्थी चौरीचौरा एक्सप्रेस भी रवाना किए गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।