अवैध रिश्ते का खौफनाक अंजाम, मामी-भांजे के प्रेम प्रसंग में मामा का कत्ल, शव बाग में दबाया
Kanpur Murder Mystery कानपुर के सचेंडी में पत्नी ने भांजे संग मिलकर पति की सरिया से हत्या कर शव बाग में दफना दिया। शव गलाने के लिए नमक भी डाला गया और हड्डियां नहर में फेंक दी गईं। कई माह बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच की और आरोपी पत्नी व भांजे को गिरफ्तार कर लिया।

जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर के सचेंडी में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। प्रेम प्रसंग का राज खुलने पर पति की हत्या कर दी गई। मामी और भांजे ने मिलकर नींद की दवा देकर सरिया मारकर हत्या की। फिर शव को दफनाने व हड्डियां नहर में फेंकने का सनसनीखेज खुलासा हुआ। मां की ममता ने बेटे की हत्या का राजफाश किया।
मूलरूप से बांदा निवासी सावित्री बेटे शिववीर सिंह, बहू व उसके तीन बच्चों के साथ सचेंडी के लालूपुर गांव में किराये पर मकान में रहती थीं। नवंबर 2024 में सावित्री बांदा गई थीं। पांच नवंबर को लौटी तो शिववीर नहीं मिला। बहू से पूछने पर बताया कि वह गुजरात में नौकरी करने गए हैं। कई माह से बात न होने पर कुछ दिन पहले सावित्री ने बेटे की सचेंडी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।
पुलिस ने जब उनकी बहू से पूछताछ की तो उसने बताया कि फोन पर पति से बात होती है, लेकिन शुक्रवार को सावित्री ने बहू और अपने नाती के बीच प्रेम प्रसंग होने की जानकारी देकर बेटे के साथ अनहोनी की आशंका जताई। इस पर उन्होंने जब नाती को उठाकर पूछताछ की तो उसने बताया कि मामा शिवबीर जब भी घर आते तो नशे में मामी को मारते-पीटते थे।
उन्हें दोनों के प्रेम प्रसंग का पता चल चुका था। इसीलिए दो नवंबर की रात उन्हें नींद की दवा देकर सुलाया। फिर सरिया से वार कर हत्या कर दी। इसके बाद घर के पीछे बाग में शव गाढ़ दिया। शव गलाने को 10-12 किलो नमक भी डाला, लेकिन कुछ माह बाद कुत्तों ने गड्ढा खोदा तो कुछ हड्डियां बाहर निकलने लगी, जिस पर हड्डियों को पनकी नहर में फेंक दिया था। पुलिस ने दिवंगत शिववीर की पत्नी व भांजे को गिरफ्तार कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।