PET के सवाल, भारत के ग्रैंड ओल्ड मैन का नाम और भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ क्या है, बताने में उलझे अभ्यर्थी
कानपुर में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में गणित और समसामयिक घटनाक्रम के प्रश्नों ने अभ्यर्थियों को उलझाया। कुछ अभ्यर्थियों ने पेपर को कठिन बताया तो कुछ ने आसान। गणित और तार्किक क्षमता के प्रश्नों को कुछ अभ्यर्थियों ने जटिल माना जबकि अन्य ने समय पर पूरा पेपर हल कर लिया और बेहतर परिणाम की उम्मीद जताई।

जागरण संवाददाता, कानपुर। भारत के ग्रैंड ओल्ड मैन के रूप में किसे जाना जाता है ? भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ क्या है ? भारत में विकास का एलपीजी माडल किस सन् में प्रस्तुत किया गया था ? 26 दिसंबर 2024 को किस देश ने बायरक्टर अकिंसी ड्रोन से सुपरसोनिक यूएवी 122 का सफल परीक्षण किया ? ऐसे ही समसामयिक घटनाक्रम से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्न शनिवार को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के प्रश्नपत्र में आए।
अभ्यर्थियों इन प्रश्नों का जवाब देने में उलझ गए। शहर के मोहन विद्या मंदिर इंटर कालेज, गोविन्द नगर से पेपर देकर निकले अभ्यर्थियों ने समसामयिकी घटनाक्रमों से जुड़े प्रश्नों को उलझाने वाला बताया। वहीं, गाेविन्द नगर स्थित आर्य कन्या इंटर कालेज, गुजैनी स्थित दुर्गा प्रसाद विद्या निकेतन, चुन्नीगंज स्थित राजकीय इंटर कालेज, मालरोड स्थित एबी विद्यालय इंटर कालेज और एलपी इंटर कालेज में दो पालियों में हुए पेपर देकर निकले अभ्यर्थियों ने तार्किक प्रश्नों और गणित के सवालों को जटिल बताया। जबकि अधिकांश अभ्यर्थियों ने बेहतर तैयारी होने की वजह से दो घंटे में 100 अंकों के प्रश्नपत्र को आसानी से हल करने की बात कही।
प्रश्नपत्र में समसामयिकी घटनाक्रम वाले प्रश्न उलझाने वाले रहे। बाकी विषयों से संबंधित प्रश्न आसान रहे। दो घंटे में प्रश्न आसानी से हल कर दिया।
प्रेमपाल कुशवाहा, अभ्यर्थी, हरदोई।
100 अंकों के प्रश्नपत्र में गणित प्रश्न के थोड़ा जटिल रहे। सवालों को हल करने में परेशानी आई। पेपर न ज्यादा कठिन था न और न आसान।
काजल, अभ्यर्थी, इटावा।
प्रश्नपत्र काफी सरल आया था। जिस प्रकार से तैयारी करके आए थे, उसी अनुसार प्रश्न आए। इसलिए हल करना आसान रहा।रिया सोनी, अभ्यर्थी, बांदा।
पेपर में गणित, तार्किक प्रश्न और अन्य विषयों से संबंधित प्रश्न काफी आसान थे। पेपर पूरा हल किया है। उम्मीद है परिणाम अच्छा रहेगा।
मोहित सिंह, अभ्यर्थी, बारांबकी।
प्रश्नपत्र में रीजनिंग से संबंधित सवाल पूछे गए थे, हालांकि यह सवाल आसान थे। थोड़े प्रयास के बाद यह सवाल भी कर लिए गए।
जितेंद्र कुमार, रायबरेली
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।