Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train News: दिल्ली-हावड़ा ट्रैक पर सिक्किम-महानंदा एक्सप्रेस के पहिए जाम, मलवां में 20 मिनट खड़ी रही ट्रेन

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 07:28 PM (IST)

    Train Newsफतेहपुर में दिल्ली से अलीपुर द्वार जा रही सिक्किम-महानंदा एक्सप्रेस के पहिए जाम होने से अफरा-तफरी मच गई। गार्ड की सूचना पर ट्रेन मलवां स्टेशन पर रोकी गई। बारिश के कारण 37 ट्रेनें लेट हुईं जिससे यात्री परेशान रहे। इंजीनियरों ने ब्रेक ठीक किया जिसके बाद ट्रेन रवाना हुई। रेलवे प्रशासन परिचालन सुधारने में जुटा है।

    Hero Image
    मलवां रेलवे स्टेशन पहिए जाम होने से खड़ी महानंदा एक्सप्रेस। जागरण

    जागरण टीम, कानपुर/फतेहपुर। फतेहपुर में नई दिल्ली से अलीपुर द्वार जा रही सिक्किम-महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन के पीछे के छठवें स्लीपर कोच के पहिए जाम हो गए। मंगलवार शाम चार बजकर 30 मिनट पर अचानक पहिए जाम होने से धुआं देखकर गार्ड की सूचना पर लोको पायलट ने ट्रेन मलवां स्टेशन पर रोक दी। ट्रेन रुकने पर यात्रियों में खलबली मच गई। इधर, बारिश की वजह से 37 ट्रेनें प्रभावित रहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजीनियरिंग व टेक्निकल टीम ने मौके पर पहुंचकर ब्रेक को ठीक किया। तब जाकर चार बजकर 50 मिनट पर ट्रेन रवाना हो पाई। इस बीच दिल्ली-हावड़ा डाउन लाइन ठप रही। हालांकि इस बीच कोई ट्रेन नहीं निकली। उधर बोगियों से यात्री रेलवे ट्रैक पर उतरकर अपने परिचितों को पल-पल की जानकारी मोबाइल फोन के जरिए देते रहे।

    मलवां रेलवे स्टेशन के पास गार्ड की सक्रियता से लोको पायलट ने ट्रेन रोककर रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना दी। जिस पर स्टेशन से टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर ब्रेक को ठीक करने में जुट गई। उधर आरपीएफ भी मौके पर पहुंची। स्टेशन मास्टर शुभम सिंह ने बताया कि पहिए जाम हो गए थे जिसे टेक्निकल टीम ने ठीक कर दिया। करीब बीस मिनट ट्रेन मलवां स्टेशन पर रुकी रही और चार बजकर पचास मिनट पर गाड़ी रवाना कर दी गई।

    यह भी पढ़ें- कानपुर का पुलिसवाला बना फरिश्ता, सड़क पर राहगीर को पड़ा हार्ट अटैक, CPR देकर बचाई जान

    इधर, बारिश का असर, देरी से आईं वंदे भारत समेत 37 ट्रेनें

    बारिश का असर ट्रेनों के परिचालन पर भी पड़ा है। मंगलवार को सेंट्रल स्टेशन पर नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस समेत 37 ट्रेनें देरी से आईं। इससे यात्री और स्वजन परेशान रहे। लंबी दूरी की ट्रेनों के साथ ही विशेष ट्रेनें अधिक प्रभावित रहीं। इससे प्रतीक्षालय में भीड़ नजर आई। 3712 यात्रियों ने टिकट रद कराकर दूसरे साधनों से यात्रा की।

    बारिश के कारण सेंट्रल स्टेशन, गोविंदपुरी, पनकी धाम व अनवरगंज रेलवे स्टेशनों पर फिर ट्रेनों की लेटलतीफी बढ़ी है। प्रतीक्षालय से प्लेटफार्मों तक यात्रियों को इंतजार करना पड़ रहा है। सेंट्रल स्टेशन पर मंगलवार को हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस, महाबोधि एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, दरभंगा क्लोन स्पेशल, कालिंदी एक्सप्रेस, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी पैसेंजर, सांतरागाछी साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस, मुबई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस अंत्योदय एक्सप्रेस, आम्रपाली एक्सप्रेस, मुंबई सेंट्रल विशेष किराया, फरक्का एक्सप्रेस, नई दिल्ली दरभंगा स्पेशल आदि ट्रेनें 30 मिनट से सात घंटा तक देरी से आईं। सेंट्रल स्टेशन के निदेशक आशुतोष सिंह ने बताया कि ट्रेनों के परिचालन में सुधार है। यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 Trailer: ट्रेलर रिलीज को लेकर अक्षय की सौरभ शुक्ला के सामने दलील, सबसे आगे कनपुरिया...तो