Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jolly LLB 3 Trailer: ट्रेलर रिलीज को लेकर अक्षय की सौरभ शुक्ला के सामने दलील, सबसे आगे कनपुरिया...तो

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 07:07 PM (IST)

    Jolly LLB 3 मूवी की रिलीज से पहले ट्रेलर रिलीज करने को लेकर अक्षय और अरशद ने कोर्ट में दलील पेश की। इसका वीडियो जारी हुआ। वीडियो में जज सौरभ शुक्ला के सामने अक्षय कानपुर की रंगबाजी को बताते हुए वहीं ट्रेलर रिलीज करने की वकालत कर रहे हैं। इंटरनेट मीडिया पर यह वीडिये चर्चा में है।

    Hero Image
    कानपुर या मेरठ में जाली एलएलबी के ट्रेलर लांचिंग का पोस्टर। वीडियो ग्रैब

    जागरण संवाददाता, कानपुर। Jolly LLB 3 : बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और अरशद वारसी की अभिनीत आगामी फिल्म जाली एलएलबी-3 के ट्रेलर लांच को लेकर सोमवार को एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर जारी हुआ। इस वीडियो के बाद कानपुर की रंगबाजी एक बार फिर लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस बार कानपुर का सीधा मुकाबला मेरठ से है। माना जा रहा है कि फिल्म निर्माताओं ने उत्तर प्रदेश के बड़े दर्शक वर्ग को आकर्षित करने के लिए यह कदम उठाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीवी सीरियल से लेकर बालीवुड में इन दिनों क्षेत्रीय बोलियों का तड़का लग रहा है। इसमें सबसे आगे कनपुरिया बोली है। बंटी बबली, बाला और तनु वेड्स मनु जैसी फिल्मों ने कनपुरिया अंदाज से लेकर, भाषा और खानपान की धमक बालीवुड में बनाई। वहीं, भाभाजी घर पर हैं टीवी सिरियल ने कानपुर के परिवेश और बोली को घर-घर तक पहुंचाने का काम किया है। यहां के अल्हड़पन को कई फिल्म निर्माताओं और निर्देशकों ने रुपहले पर्दे पर पेश किया तो देश ही नहीं दुनियाभर में इसे सराहा गया।

    यह भी पढ़ें- कानपुर का पुलिसवाला बना फरिश्ता, सड़क पर राहगीर को पड़ा हार्ट अटैक, CPR देकर बचाई जान

    ठग्गू के लड्डू, बदनाम कुल्फी, सुल्तानी दाल, मट्ठा, चाट, इमरती, इनका स्वाद चखना है तो कानपुर आना ही पड़ेगा। ये हम नहीं बल्कि फिल्म के ट्रेलर में बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार कह रहे हैं। वह कोर्ट रूम के भीतर पूरी दमखम से कानपुर की विशेषताओं को बता रहे हैं। साथ ही यहां के विश्व प्रसिद्ध लेदर की खूबियां बताते हुए कनपुरियों की डिस्काउंट मांगने की आदत को भी कुदेरते नजर आ रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर लांच के साथ ही कानपुर या मेरठ की मजेदार बहस भी इंटरनेट मीडिया पर छाई हुई है। इस बहस में शामिल कनपुरिये अपने अंदाज में कह रहे हैं कि कानपुर सब पर भारी है। फिल्म ट्रेलर लांच कहां हो, इसके लिए वोटिंग कराई जा रही है। अक्षय कुमार और अरशद वारसी का धमाकेदार मजाक-मस्ती वाला जाली वर्सेस जाली वीडियो प्रशंसकों को हंसी से लोटपोट कर रहा है। ये वीडियो सिनेप्रेमियों को पसंद आ रहा है।

    कानपुर के लिए अभिनेता अक्षय कुमार की जबरदस्त जाली अपील और मेरठ के लिए अरशद की अडिग वकालत के बीच जज त्रिपाठी (सौरभ शुक्ला) बुरी तरह फंस गए हैं, जिसका फैसला अब जनता को करना है। जाली मिश्रा (अक्षय कुमार) चीख-चीख कर कह रहे हैं कि कमाल का कानपुर, जाली मिश्रा की जबरदस्त अपील!, वहीं दूसरी तरफ जाली त्यागी यानी अरशद वारसी मेरठ के साख डटे हैं। इन सब के बीच जज त्रिपाठी ने हार मान ली है, अब हथौड़ा (गैवल) जनता के हाथ में है। बता दें, स्टार स्टूडियो 18 की पेशकश और सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी है जाली एलएलबी थ्री है जिसमें अक्षय कुमार, अरशद वारसी, हुमा कुरैशी, अमृता राव और सौरभ शुक्ला प्रमुख किरदार निभा रहे हैं।

    अभिनेताओं ने एक्स अकाउंट का बदला नाम

    अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने एक्स अकाउंट पर यह वीडियो पोस्ट किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने अकाउंट का नाम बदलकर जाली मिश्रा-असली जाली फ्राम कानपुर कर दिया है, जबकि अरशद वारसी ने भी अपने एक्स अकाउंट का नाम बदलकर जाली त्यागी-असली जाली फ्राम मेरठ कर दिया है। हालांकि उन्होंने अपने अकाउंट से ऐसा कोई वीडियो पोस्ट नहीं किया है। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म का ट्रेलर अपने शहर में ही लांच होगा और फिल्म के प्रमुख किरदार इसमें शिरकत करेंगे। बता दें कि यह फिल्न जाली एलएलबी सीरीज का सीक्वल है। इससे पहले जाली एलएलबी-1 में अरशद वासी मुख्य किरदार में थे, जबिक जाली एलएलबी-2 अक्षय कुमार ने लीड रोल निभाया था।

    इन फिल्मों और बेवसीरीज की हो चुकी शूटिंग

    बंटी और बबली, बेईमान, मरुधर एक्सप्रेस, तनु वेड्स मनु, मालिक, रात अकेली है 2, सूबेदार और होटल मिलान और बाला जैसी फिल्मों और वेबसीरीज की शूटिंग हुई है। इन्हें एचबीटीयू, जेके मंदिर, मॉल रोड, गुप्तार घाट, आनंद बाग और जाजमऊ के सिद्धनाथ घाट पर शूट किया गया। कई फिल्नों में यहां के स्थानीय कलाकारों ने जूनियर आर्टिस्ट से लेकर प्रोडेक्शन टीम में भूमिका निभाई। इससे लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिला। शूटिंग की लोकेशन को अगर बालीवुड की थीम पर संवारा जाए तो पर्यटन के नए अवसर भी खुल सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- दोस्ती, दरिंदगी और ब्लैकमेलिंग...युवती को घर बुला दोस्तों के साथ मिलकर किया गैंगरेप, Video Viral