दोस्ती, दरिंदगी और ब्लैकमेलिंग...युवती को घर बुला दोस्तों के साथ मिलकर किया गैंगरेप, Video Viral
कानपुर में सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बिधनू में एक युवक ने युवती से दोस्ती की। इसके बाद घर बुलाकर बहन की मदद से उसे नशीला पदार्थ दे दिया। आरोपित ने दोस्तों को बुलाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दी।

संवाद सहयोगी, जागरण, बिधनू(कानपुर)। उत्तर प्रदेश के कानपुर में झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवक ने युवती से दोस्ती के बाद दरिंदगी की। उसने बहन की मदद से उसे नशीला पदार्थ खिलाया। इसके बाद दोस्तों को बुलाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। वारदात का अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल भी कर दिया।
बिधनू अफजलपुर में एक युवक ने बीती आठ जुलाई को हमीरपुर की एक युवती दोस्त को घर बुलाकर बहन की मदद से नशीला पदार्थ खिलाया। इसके बाद आधा दर्जन साथियों संग बारी बारी से दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बनाया। युवती होश आने पर आरोपितों ने वीडियो प्रचलित करने व जान से मारने की धमकी दी। विरोध करने पर आरोपित की बहन ने वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित कर दिया। जिसके बाद से युवती अवसाद में जाने लगी।
स्वजन के दबाव बनाकर पूछताछ करने पर युवती ने आपबीती बताई। जिसपर घटना के 22 दिन बाद युवती ने स्वजनों संग को पुलिस अधिकारियों शिकायत की थी। घटना की जांच के बाद सोमवार रात पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
यह भी पढ़ें- Kanpur News: दावों के आगे दम तोड़ गई जिंदगी, जाम में दर्द से तड़पते दो मरीजों की गई जान
हमीरपुर ललपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के मुताबिक उसका विवाह 27 जनवरी 2024 को हमीरपुर के एक परिवार में हुई थी। कुछ दिन बात पति से विवाद के बाद मामला कोर्ट पहुंच गया। जिसको लेकर युवती अक्सर हमीरपुर कोर्ट जाती थी। जहां बिधनू अफजलपुर निवासी पारुल यादव से मुलाकात के बाद धीरे धीरे दोस्ती हो गई। आरोप है कि पारुल ने बीती आठ जुलाई को युवती को अफजलपुर स्थित घर बुलाया। जहां बहन संग मिलकर खाने में नशीला पदार्थ खिला दिया। जिसके बाद वह बेहोश हो गई।
आरोप है कि पारुल ने घर में पहले से मौजूद पारुल साथी सजेती धीरिजापुर निवासी जोगेंद्र यादव, अफजलपुर निवास अशोक यादव, हमीरपुर किंगरोड निवासी योगेंद्र सचान व तीन अज्ञात लोगों के साथ मिलकर बारी बारी से दुष्कर्म किया। होश आने पर युवती ने घटना का विरोध किया तो पारुल की बहन ने बनाया हुआ अश्लील वीडियो दिखाकर प्रचलित करने की धमकी दी। जिसपर वह पारुल व उसकी बहन से हाथ जोड़कर वीडियो डिलीट करने का निवेदन करती रही।
पारुल ने फिर से 17 जुलाई को घर आने पर वीडियो डिलीट करने की बात कही। जिसपर वह फिर से 17 जुलाई को उसके घर पहुंची। जहां पारुल ने फिर से साथियों संग दुष्कर्म करने का प्रयास किया। विरोध करने व शोर मचाने पर उसकी बहन ने वीडियो इंटरनेट में प्रचलित कर दिया। साथ ही दो लाख रुपये देने पर वीडियो को इंटरनेट व मोबाइल से डिलीट करने की बात कही। साथ पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी।
घर पहुंची युवती को कई दिनों तक गुमशुम देखकर स्वजनों ने दबाव बनाकर पूछताछ की। जिसपर युवती ने पूरी घटना बताई। जिसपर बीती 30 जुलाई को स्वजन संग युवती डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र चौधरी के पास शिकायत करने पहुंचे। करीब एक माह चली जांच में घटना सत्य पाई गई। जिसपर सोमवार को बिधनू पुलिस ने पारुल व उसकी बहन समेत सात लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म व व अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।,
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।