कानपुर में चोर की सूचना पर दौड़ी पुलिस, पहले ही गांव वालों ने पीट डाला, पूछताछ में पता चला....
कानपुर के घाटमपुर में जहानाबाद रोड पर ग्रामीणों ने एक युवक को चोर समझकर पकड़ा और उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया जिसकी पहचान पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी निवासी विजय संभाल के रूप में हुई। पूछताछ में पता चला कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है और चंडीगढ़ जा रहा था।

संवाद सहयोगी, जागरण, घाटमपुर (कानपुर)। जहानाबाद रोड पर बंगलन गांव के पास लोगों ने एक युवक को चोर समझकर पकड़ लिया। जमकर उसके साथ मारपीट की गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। पता चला कि वह पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और हरियाणा जाने के लिए निकला था। यह भी पता चला कि वह मानसिक रूप से स्वस्थ्य नहीं है। जिसके चलते भटककर इधर आ गया।
एसआई कौशल मिश्रा ने बताया कि युवक की पहाचन पश्चिम बंगाल के जलपाईगुढ़ी निवासी विजय संभाल के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह चंडीगढ़ जा रहा था। एसआइ के मुताबिक युवक मानसिक रूप से ठीक नहीं है। पूछताछ और जरूरी कार्रवाई करने के बाद उसे छोड़ दिया गया है। वहीं, ग्रामीणों से अफवाह फैलाने से रोका गया है। कहा गया कि संदिग्ध दिखने पर पुलिस को सूचित करें। कानून हाथ में लेकर मारपीट न करें।
तिलसड़ा गांव में भी चोर समझकर पीटा
घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के तिलसड़ा गांव में ग्रामीणों ने शुक्रवार देर रात संदिग्ध लगने पर एक युवक को चोर समझकर पकड़ लिया। इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया। हालांकि, पुलिस का कहना है कि वह मानसिक बीमार है। स्वजन को बुलाकर उसे सौंप दिया गया है।
इधर, कल्याणपुर में चोरी
कल्याणपुर थाने से चंद कदम की दूरी पर स्थित ऐतिहासिक बाबा सोमनाथ मंदिर में चोरी हो गई। चोर शिवलिंग पर लिपटा पीतल का नाग और दीपक ले गए। तीन दिन से लगातार मंदिर में हो रही चोरी की घटनाओं से समिति के सदस्यों में रोष व्याप्त है। ऐतिहासिक सोमनाथ मंदिर भक्तों की आस्था का केंद्र है, जहां दूरदराज से भक्त आते हैं। शनिवार दोपहर मंदिर में बाबा सोमनाथ के गले में लिपटा नाग चोरी हो गया। जानकारी पर मंदिर प्रबंधक अंकिता पुरी और मंदिर समिति के अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान ने बताया कि पिछले तीन दिनों से लगातार मंदिर में चोरी हो रही है। तीन दिनों में चोर मंदिर से पीतल के तीन नाग और आरती का दीपक चोरी कर ले गए हैं, जिनकी कीमत करीब 40 हजार रुपये है। कल्याणपुर थाना प्रभारी अजय प्रकाश ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जल्द खुलासे का प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- कानपुर में यहां खुले आसमान के नीचे विराजती हैं मां, छत बनाने पर गिर जाती, माता सीता से जुड़ा रहस्य
वहीं, रावतपुर में चोर समझकर बेगुनाह को पीटने में दो आरोपित गिरफ्तार
रावतपुर में भतीजी को परेशान करने वाले शोहदे का सलवार-सूट पहनकर पीछा कर रहे युवक को लोगों ने चोर समझकर पीट दिया था। इस पर चार नामजद समेत 29 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इनमें से दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। रावतपुर के मसवानपुर में शुक्रवार को भतीजी को परेशान करने वाले शोहदे का नौबस्ता निवासी चाचा महिला के वेश में पीछा कर रहा था। चोर के शक में लोगों ने उन्हें पीट दिया और हाथ बांधकर मुहल्ले में घुमाया था। पीड़ित की तहरीर पर रोहित, श्याम, जयसिंह, सागर समेत 29 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। शनिवार को पुलिस ने समित उर्फ सागर और अभिषेक उर्फ रोहित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम कपिल देव सिंह ने बताया कि वीडियो से आरोपितों की पहचान की जा रही है। जल्द ही अन्य की गिरफ्तारी की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।