Delhi Blast के बाद कानपुर में पुलिस कमिश्नर ने संभाला मोर्चा, फोर्स के साथ संवेदनशील इलाकों में पहुंचे
दिल्ली में धमाके के बाद कानपुर के पुलिस कमिश्नर ने शहर की सुरक्षा कड़ी कर दी है। उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा किया और पुलिस बल को सतर्क रहने के निर्देश दिए। नागरिकों से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की अपील की गई है, ताकि शहर में शांति बनी रहे।

दिल्ली धमाके के बाद सुरक्षा के मद्देनजर यतीमखाना रोड पर फोर्स के साथ पैदल गश्त करते पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल ( दाएं से दूसरे ) व अन्य पुलिस अधिकारी। जागरण
जागरण संवाददाता, कानपुर। दिल्ली के लाल किले के पास हुए आतंकी धमाके के बाद शहर को अलर्ट कर दिया गया। मंगलवार दोपहर पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल ने फोर्स के साथ बेकनगंज की सद्भावना चौकी से हलीम चौराहे तक पैदल गश्त कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। उन्होंने गश्त के दौरान सड़क किनारे लंबे समय से खड़ी धूल जमी कारों को देख उसे हटवाने को कहा। न हटने पर सीज करने के भी निदेश दिए।
उन्होंने गश्त शुरू करने के दौरान एक छात्रा से हाथ मिला उसका हालचाल पूछा। इसके बाद रास्तेभर में महिलाओं, पुरुषों, दुकानदारों और ठेलेवालों से खड़े वाहनों पर नजर रखने व संदिग्ध दिखने पर पुलिस को सूचना देने को कहा। उन्होंने कहा कि उनका नमा गोपनीय रहेगा। दुकानदारों को भी सीसी कैमरे लगवाने के लिए प्रेरित किया। वहीं, संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था आशुतोष कुमार व हर जोन के डीसीपी ने भी अलग-अलग पैदल गश्त किया।
पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल ने कहा कि दिल्ली में हुए धमाके के बाद शहर के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, धार्मिक स्थलों पर इलाके में सभी पुलिस अधिकारी गश्त कर रहे हैं। कहा कि जनता से अपेक्षा है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें। सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने में पुलिस व जनता का सहयोग आवश्यक है।
पुलिस को भी सुनिश्चित किया कि नागरिकों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न हो और शांति व कानून व्यवस्था बनी रहे। इस दौरान पुलिस आयुक्त ने नई सड़क, सद्भावना चौकी, यतीमखाना, तलाक महल, रूपम टाकीज, हलीम कालेज चौराहा, तुकनिया पुरवा चौराहा, अलम मार्केट, दलेलपुरवा चौराहा, नजीरबाग, मछली तिराहा, दादामियां चौराहा समेत स्थानों पर पहुंचकर लोगों से जानकारी की।
उन्हाेंने कहा कि भाम्रक सूचनाएं देने वालों पर भी भी टीम निगरानी कर रही है। सीसी कैमरों से भी निगरानी जारी है। पैदल गश्त में पुलिस आयुक्त के साथ डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह, एडीसीपी एलआइयू महेश कुमार एडीसीपी सेंट्रल अर्चना सिंह व पांच थानों की फोर्स थी।
शहर के इन मुहल्लों में होगी विशेष निगरानी
चमनगंज, बेकनगंज, अनवरगंज इफ्तिखाराबाद, हरबंश माहोल के नाला रोड, पेचबाग, नई सड़क, मूलगंज, गम्मू खां का हाता, कर्नलगंज, बाबूपुरवा एनएलसी, चार राड चौराहा, नौबस्ता मछरिया, दासू कुआं, रावतपुर, कलक्टरगंज, जाजमऊ समेत मुहल्लों पर पुलिस टीम विशेष निगरानी करेगी।

कानपुर हवाई अड्डे पर सुरक्षा के लिए तैनात सीआइएसएफ के जवान। जागरण आर्काइव
चकेरी हवाई अड्डे पर अलर्ट, सुरक्षा बढ़ाई
दिल्ली में हुए धमाके के मद्देनजर चकेरी हवाई अड्डे पर अलर्ट जारी किया गया है। यहां कई चक्रों में सघन तलाशी ली जा रही है। वाहनों की भी जांच हो रही है। मंगलवार को हवाई अड्डे पर सुरक्षा एजेंसियों ने बैठक कर सुरक्षा का ब्लूप्रिंट तैयार किया। ,
ढाई किमी तक नाकाबंदी
हाईवे से हवाई अड्डे के लिए लिए मुड़ते ही ढाई किमी तक पुलिस ने नाकाबंदी शुरू की है। यहां हवाई अड्डे जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। इसके बाद हवाई अड्डे के गेट पर सघन चेकिंग की जा रही है। बिल्डिंग में घुसने पर फिर चेकिंग हो रही है। सीसी कैमरों की संख्या बढ़ाकर निगरानी और सघन की गई है।
सुरक्षा का ब्लूप्रिंट
सीआइएसएफ के कमांडेंट कुलदीप सिंह राठौर ने बताया कि पुलिस और सीआइएसफ की सुरक्षा बढ़ाई गई है। हवाई अड्डे पर मंगलवार को इंटेलीजेंस, पुलिस, आइबी, एयरफोर्स, एलआइयू के अफसरों की बैठक हुई। बैठक में हवाई अड्डे की सुरक्षा को लेकर ब्लूप्रिंट तैयार किया गया। सुरक्षा और निगरानी तंत्र को और मजबूत करने पर जोर दिया गया।
यह भी पढ़ें- Delhi Blast: डॉ शाहीन और जैश...कानपुर मेडिकल कालेज में पोस्टिंग, बर्खास्तगी और पति से तलाक
यह भी पढ़ें- Delhi Blast का कानपुर कनेक्शन, जैश महिला विंग की चीफ डा. शाहीन जीएसवीएम मेडिकल कालेज में थी डाक्टर
यह भी पढ़ें- Delhi Blast: ‘आंतकी’ गतिविधियों से ‘उन्नाव’ का रह चुका कनेक्शन, बस में धमाका से लेकर RDX तक मिला

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।