Kanpur News: गेम में पांच लाख जीतने पर दोस्तों की हुई नीयत खराब, एसटीएफ बन किया अपहरण
कानपुर के कल्याणपुर में आनलाइन गेम में पांच लाख जीतने पर दोस्तों ने एलएलबी छात्र का अपहरण कर लिया। आरोपियों ने एसटीएफ बताकर छात्र से पैसे मांगे और पीटा। छात्र ने चलती गाड़ी से कूदकर जान बचाई। पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जबकि चार फरार हैं। मुख्य आरोपी शैलेंद्र सिंह है।

संवाद सहयोगी, जागरण, कल्याणपुर (कानपुर)। आनलाइन गेम में पांच लाख रुपये जीतने पर दोस्तों को बताना एलएलबी छात्र को भारी पड़ गया। दोस्तों की रुपयों को लेकर नीयत खराब हो गई और उन्होंने महोबा व बांदा के युवकों को बुलाकर कार से छात्र का अपहरण कर लिया। मारपीट करते हुए खाते में आए पांच लाख रुपये मांगे, लेकिन इस बीच किसी तरह से वह गाड़ी से कूद गया। थाने पहुंचकर घटना बताने पर पनकी थाना पुलिस सक्रिय हुई और सीसी कैमरों की मदद से छह आरोपितों को दबोच लिया। हालांकि चार लोग भाग निकले।
पनकी के गणेश शंकर विधार्थी नगर निवासी एलएलबी छात्र अक्षज सिंह के मुताबिक, वह गुरुवार शाम सात बजकर 20 मिनट पर दोस्त निर्मल के साथ पार्क से टहलकर घर आ रहा था। तभी भारत सरकार लिखी एक बुलेरो कार आई। वह जब तक कुछ समझ पाता। कार से नकाबपोश तीन-चार लोग उतरे और दोनों से मारपीट करते हुए निर्मल को भगा दिया, लेकिन उसे कार में बैठा लिया।
यह भी पढ़ें- Kanpur Jail CCTV Footage: कानपुर जेल सुरक्षा की खुली पोल, दीवार फांदकर भागा असरुद्दीन
सभी नकाबपोश थे। उनमें से एक के पास तमंचा भी था। उन लोगों ने खुद को एसटीएफ बताते हुए कहा कि तुम्हारे पर फ्राड का पांच लाख रुपये आया है। वह दे दो तो छोड़ देंगे वरना जान से मार देंगे। वे लोग काफी देर तक कार से उसे इधर-उधर घुमाते रहे। इसीबीच अरमापुर के आगे पनकी को जाने वाली रोड से पहले कार धीरे हुई तो मौका पाकर चलती कार से दरवाजा खोल वह कूद गया।
जब तक आरोपित उसे पकड़ते वह भागते हुए एक आटो रुकवा सीधे पनकी थाने पहुंच गया। पुलिस ने घटना सुनी तो सक्रिय हो गई। मामले में शुक्रवार रात मुकदमा दर्ज किया और फुटेज खंगाले जाने लगे। इसी दौरान कैमरों की मदद से पुलिस ने नारायणा कालेज के पीछे से छह आरोपितों को दबोच लिया, जबकि उनके चार साथी मौके से भाग निकले।
यह भी पढ़ें- Kanpur News: रक्षाबंधन पर शुभम की फोटो को देख रो पड़ी बहन आरती, बोलीं- भैया राखी बांधने आई हूं
आरोपितों ने अपना नाम महोबा के कबरई निवासी शैलेंद्र सिंह उर्फ शीलू, पनकी निवासी सागर दिवाकर, निर्मल बॉथम, हर्षित सिंह, हिमांशु व प्रांजल गौतम बताया। आरोपितों ने बताया कि इस योजना को बनाने वाले मास्टर माइंड शैलेंद्र है। बीते 23 फरवरी को पनकी के कमल कुशवाहा के घर में हुई चोरी में कमल के बेटे ऋषभ के साथ शलेंद्र, सागर और हिमांशु भी शामिल थे। उनके साथ ही अपहरण के प्रयास में भानु समेत चार की तलाश में टीम लगी है। आरोपितों के पास से बुलेरो कार व तमंचा भी बरामद हुआ है।
अपहरण करने वाले कुछ युवक छात्र के दोस्त और कुछ उन लोगों द्वारा बुलाए गए लोग हैं। छात्र के कूदकर भागने से बड़ी घटना होते बची है। सीसी कैमरों की मदद से आरोपित पकड़े गए।
दिनेश त्रिपाठी, डीसीपी पश्चिम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।