Kanpur Jail CCTV Footage: कानपुर जेल सुरक्षा की खुली पोल, दीवार फांदकर भागा असरुद्दीन
Kanpur jail कानपुर जेल से असरुद्दीन के भागने पर सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। इसमें दीवार फांदकर हत्यारोपित असरुद्दीन भाग रहा है। सीसीटीवी फुटेज में राशन गोदाम की छत पर हत्यारोपित जाता दिखा। जांच में पता चला है कि वह एक सप्ताह से भागने की योजना बना रहा था।

जागरण संवाददाता, कानपुर। Kanpur jail: हत्यारोपित बंदी असरुद्दीन की फरारी से कानपुर जेल में त्रिस्तरीय कड़ी सुरक्षा की पोल खुल गई है। कारागार प्रशासन को सवालों के कठघरे में खड़ा कर दिया है। सीसीटीवी फुटेज में जेल सुरक्षा की पोल खुली। असरुद्दीन जेल की दीवार फांदकर भागा।
असरुद्दीन मिलाई वाले स्थान से राशन गोदाम की तरफ पहुंचा। वहां से सीमेंटेड चादर की छत पर चढ़ा और पीछे की तरफ कूदकर भाग निकला। सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी अनजान ही बने रहे। पूरा घटनाक्रम सीसी कैमरे में कैद हो गया है। वहीं, घटना के बाद किरकिरी होने पर डीजी जेल प्रेमचंद मीणा ने जेलर मनीष कुमार, डिप्टी जेलर रंजीत यादव, हेड वार्डन नवीन मिश्रा और वार्डन दिलशाद खान को निलंबित कर दिया है। बंदी के खिलाफ भी कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। अब पुलिस टीम उसकी तलाश में सीसी कैमरे खंगाल रही है।
जाजमऊ के तिवारीपुर निवासी असरुद्दीन मूलरूप से असम के बरपेटा के खुनकुशी का रहने वाला है। उस पर नौ जनवरी 2024 को दोस्त शादिक की हत्या करने का आरोप है। पत्नी से अवैध संबंधों के चलते उसने घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने उसे 14 जनवरी-2024 को जेल भेजा था। शुक्रवार रात करीब 10 बजे जेल में बंदियों की गणना हो रही थी, जिसमें असरुद्दीन नहीं मिला। इससे जेल प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। जेल के हर हिस्से में उसकी तलाश हुई, लेकिन पता नहीं चला।
सीसी कैमरे जांचे गए तो वह राशन सामग्री गोदाम की तरफ जाते दिखा। इसके बाद वह गोदाम के पास ही सीमेंट की चादर पर चढ़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए पीछे के रास्ते करीब 20 से ज्यादा फीट ऊंची दीवार फांदकर भाग निकला। उसके भागने से जेल प्रशासन व उनकी त्रिस्तरीय सुरक्षा पर सवाल उठे। पुलिस अब उसके भागने वाले रास्तों के सीसी कैमरे खंगाल रही है।
मामले में जेलर मनीष कुमार ने असरुद्दीन के खिलाफ शनिवार को कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इसी बीच डीजी जेल ने सुरक्षा में चूक पर चार लोगों को निलंबित कर दिया। जेल सूत्रों के अनुसार, असरुद्दीन एक सप्ताह से बैरक व स्वजन से मिलाई वाले स्थान और गोदाम के आसपास ज्यादा टहलते दिखा था। अनुमान है कि वह काफी समय से भागने की योजना बना रहा था। बंदी की तलाश में पुलिस टीम उसके जाजमऊ वाले घर पहुंची और अब मूल गांव जाने की तैयारी कर रही है।
बंदी की तलाश में टीम सीसी कैमरे खंगाल रही है। उसके खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा भी दर्ज किया गया है।
सत्यजीत गुप्ता, डीसीपी पूर्वी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।