Kanpur News: अश्लील वीडियो दिखा प्रेमिका को किया ब्लैकमेल, दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर रच दी खौफनाक साजिश
Kanpur Maswanpur Murder Case कानपुर में युवक की हत्या कर दी गई। त्रिकोणीय प्रेम और अश्लील वीडियो इसकी वजह बनी। प्रेमिका को पहला प्रेमी उसका अश्लील वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करता था। प्रेमिका ने दूसरे प्रेमी के साथ उसकी हत्या करके शव को कीचड़ में दबा दिया था। अब प्रेमी-प्रेमिका सहित उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया।

जागरण संवाददाता, कानपुर। Kanpur News: मसवानपुर के सुमित की हत्या त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग और ब्लैकमेलिंग में की गई थी। युवक की पूर्व प्रेमिका ने अपने नए प्रेमी के साथ मिलकर वारदात की साजिश रची थी। रावतपुर थाना पुलिस ने प्रेमिका, प्रेमी को हत्या में और पिता पर दिवंगत के घर में घुसकर धमकाने व मोबाइल लूटने के आरोप में गिरफ्तार किया है। तीनों को शनिवार को जेल भेजा है।
मसवानपुर के फर्रा मस्जिद के पास रहने वाले 18 वर्षीय फैक्ट्रीकर्मी सुमित रविवार रात से लापता था। बुधवार दोपहर उसका शव घर के पास तालाब की खाली जमीन पर कीचड़ और ईंटों के नीचे दबा मिला था। पिता रज्जन गौतम ने शव की पहचान की थी। स्वजन ने प्रेम प्रसंग के चलते बेटे की हत्या का आरोप लगाया था। गुरुवार को कार्रवाई न होने पर स्वजन ने पोस्टमार्टम के बाद शव घर के पास रखकर दो घंटे हंगामा किया था। हालांकि पुलिस अधिकारियों के समझाने पर सभी शांत हो गए थे।
यह भी पढ़ें- Kanpur News: गेम में पांच लाख जीतने पर दोस्तों की हुई नीयत खराब, एसटीएफ बन किया अपहरण
डीसीपी पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि सुमित का मुहल्ले की युवती से प्रेम प्रसंग था, लेकिन उसकी प्रेमिका का भी मुहल्ले के शिवा से प्रेम प्रसंग था। दोनों एक फैक्ट्री में काम भी करते थे। विरोध करने पर जब प्रेमिका ने शिवा को नहीं छोड़ा तो सुमित ने कुछ अश्लील वीडियो दिखा उसे ब्लैकमेल करने का प्रयास किया। इस पर प्रेमिका ने शिवा के साथ मिलकर सुमित को रास्ते से हटाने के लिए योजना बनाई।
यह भी पढ़ें- Kanpur Jail CCTV Footage: कानपुर जेल सुरक्षा की खुली पोल, दीवार फांदकर भागा असरुद्दीन
रविवार रात उसने फोनकर सुमित को घर के पास बुलाया। उसके पहुंचने पर शिवा को देख वह भड़क गया और विवाद होने लगा। शिवा ने उसके सिर पर ईंट से वार कर दिए। उसके गिरने के बाद उसने सुमित का गला दबाकर हत्या कर दी। इस दौरान प्रेमिका सुमित के दोनों पैर पकड़े हुए थी। हत्या के बाद शव वहीं कीचड़ में ईंट-पत्थर से दबा दिया था। सुमित के नंबर पर प्रेमिका की आखिरी काल आने पर लोकेशन भी उनकी वहीं की मिली। यही नहीं प्रेमिका व शिवा के बीच उस रात 39 बार बातचीत की काल डिटेल मिली।
वहीं, प्रेमिका के पिता ने घटना से एक दिन पहले ही सुमित के घर जाकर परिवार को धमकाया व उनका मोबाइल लूट ले गए थे। शिवा, प्रेमिका व उसके पिता को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेजा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।