Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कानपुर में जर्जर मकान तोड़ने के दौरान गिरी छत, मलबे में तीन मजदूर दबे, एक की मौत

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 04:00 PM (IST)

    कानपुर के चमनगंज में एक जर्जर मकान को तोड़ते समय मलबा गिरने से 18 वर्षीय मजदूर आशु पासवान की दुखद मृत्यु हो गई। आरोप है कि ठेकेदार इलियास उसे जबरदस्ती काम पर ले गया था। हादसे में दो अन्य मजदूर भी घायल हुए। पुलिस ने मामला दर्ज कर ठेकेदार की तलाश शुरू कर दी है।

    Hero Image
    चमनगंज थानाक्षेत्र के आनंदबाग में हुआ हादसा। मृतक आशू का फाइल फोटो। स्वजन

    जागरण संवाददाता,कानपुर। कानपुर में हादसा हो गया। इसमें एक मजदूर की मौत हो गई। हादसा जर्जर मकान की छत गिरने से हुआ है। 

    चमनगंज थानाक्षेत्र में बुधवार दोपहर जर्जर मकान तोड़ने के दौरान मलबे की चपेट में आकर मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। मुहल्ले वालों की सूचना पर पुलिस ने उसे एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं साथी काम कर रहे दो मजदूर भी मामूली रूप से घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 Trailer: ट्रेलर रिलीज को लेकर अक्षय की सौरभ शुक्ला के सामने दलील, सबसे आगे कनपुरिया...तो

    शारदा नगर कच्ची बस्ती में रहने वाले रामू पासवान का 18 वर्षीय मझला बेटा आशू मजदूरी करता था। परिवार में मां फूलमती और बड़ा भाई राजकुमार है। स्वजन ने बताया कि इलाके में रहने वाला ठेकेदार इलियास उनके बेटे आशू को मजदूरी के लिए ले गया था। चमनगंज के आनंदबाग में जर्जर मकान तोड़ने के लिए उसने आशु तो जबरन चढ़ा दिया।

    तभी छत भरभराकर ढह गई जिसके मलबे में वह दब गया। वहीं साथी मजदूर सागर और छोटू मामूली रूप से घायल हो गए। थाना प्रभारी अरविंद राय ने बताया कि स्वजन की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Akhilesh Dubey Case: टायसन की गोली पता नहीं पूछती... कहने वाले D-2 के शार्प शूटर पर केस