जिम ट्रेनर ने युवती का किया शारीरिक शोषण, अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बुलाता रहा होटल
कानपुर में जिम ट्रेनर में एक युवती का शारीरिक शोषण किया। उसे होटल ले गया और नशीला पदार्थ पिलाकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद शादी का झासा देते हुए कई बार शारीरिक शोषण किया। विरोध करने पर उसने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पुलिस में शिकायत के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर में एक बार फिर जिम ट्रेनर की काली करतूत सामने आई है। विनायकपुर के जिम ट्रेनर ने युवती को प्रेमजाल में फंसा लिया। उससे झूठी शादी रचाई और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शरीरिक शोषण करता रहा।
जिम में आने वाली एक युवती को जिम ट्रेनर ने अपने प्रेमजाल में फंसाया और नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया। उसने शादी का भी झांसा दिया और अपना जिम खोलने के नाम पर 3.50 लाख रुपये हड़प लिए। जब शादी का दबाव बनाया तो उसने आर्य समाज से शादी भी कर ली, लेकिन उसके बाद वह युवती को ब्लैकमेल करने लगा। इस दौरान शारीरिक शोषण होकर पीड़िता ने डीसीपी से गुहार लगाई। पुलिस ने मिशन शक्ति अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कोहना थाना क्षेत्र निवासी युवती ने बताया कि वह विनायकपुर के नवीन नगर में जिम में जाती थी, जहां ट्रेनर दीपक गौतम से उसकी दोस्ती हो गई। उसने शादी का झांसा दिया और फिर अपने साथ पीरोड स्थित होटल ले गया, जहां कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और दुष्कर्म किया। उसने अश्लील फोटो व वीडियो भी बना लिए, जिसके जरिए वह डरा धमकाकर उससे शारीरिक शोषण करने लगा।
पक ने अपने परिवार वालों से भी मिलवाया और इसीबीच अपना जिम खोलने के नाम पर 3.50 लाख रुपये ले लिए, लेकिन शादी नहीं कर रहा था। 24 फरवरी को कोहना थाने में शिकायत की तो पुलिस ने दीपक और उसके स्वजन को थाने बुलवाया। कार्रवाई के डर से दीपक ने उससे छह मार्च को शिवकटरा स्थित आर्य समाज मंदिर में शादी की, लेकिन अपने घर नहीं ले गया। बल्कि होटल ले जाता रहा। विरोध पर अश्लील वीडियो प्रचलित करने की धमकी देने लगा। एसीपी कर्नलगंज अमित चौरसिया ने बताया कि मामले में पीड़िता की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। उसे जेल भेज दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।