IND A vs AUS A ODI Live Score: भारत का पांचवां विकेट गिरा, अभी तिलक वर्मा का फील्ड पर डटे
IND A vs AUS A ODI Live Score कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दूसरा वनडे मुकाबला शुरू हो गया है। भारत ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दर्शकों की अच्छी खासी संख्या मैच देखने के लिए मौजूद है। अब तक पांच विकेट गिर चुके हैं।

जागरण संवाददाता, कानपुर। IND A vs AUS A ODI Live Score: ग्रीन पार्क स्टेडियम में होने वाले दूसरे वनडे मुकाबला शुरू हो चुका है। आस्ट्रेलिया ए और भारत ए के बीच टास हुआ। भारत ए की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था। अब तक पांच विकेट गिर चुके हैं। मैच देखने के लिए दर्शकों की अच्छी खासी संख्या पवेलियन में मौजूद है।
भारत ए का चौथा विकेट 22.5 ओवर में रियान पराग के रूप में गिरा। पराग विल सदरलैंड की गेंद पर टाड मर्फी का शिकार हुए। भारत ए का पांचवां विकेट निशांत सिंधू एक के रूप में गिरा। निशांत जैक एडवर्ड का शिकार हुए।
ग्रीन पार्क में भारत ए और आस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे मैच में भारत ए की टीम ने 18 ओवर तीन विकेट के नुकसान पर 94 रन बनाए लिए थे। अभिषेक, प्रभसिमरन और कप्तान श्रेयस के सस्ते में आउट होने के बाद तिलक वर्मा और रियान पराग ने भारत ए की पारी को संभाला था। तिलक 37 और पराग 41 रन बनाकर खेल रहे थे।
ओपनिंग करने के लिए भारत एक टीम से प्रभसिमरन और अभिषेक शर्मा मैदान में पहुंचे। मैच शुरू होते ही भारतीय टीम और फैंस को बड़ी निराशा हाथ लगी। वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा बिना खाता खोले विल सदरलैंड की गेंद पर स्लिप पर जैक एडवर्ट को कैच दे बैठे। वहीं, दूसरे सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन एक रन बनाकर सदरलैंड की गेंद पर विकेटकीपर लैचन के हाथों कैच आउट हुए। भारत ए को तीसरा झटका कप्तान श्रेयस के रूप में लगा। पहले वनडे में शतक लगाने वाले कप्तान श्रेयस आठ रन बनाकर तेज गेंदबाज जैक एड्वर्ड की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए।
एक अक्टूबर को वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत ए की टीम ने आस्ट्रेलिया ए पर 171 रनों की बढ़ी जीत दर्ज की थी। आज दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। दूसरे वनडे मुकाबले में भारत ए की ओर से एशिया कप के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा टीम में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।