Cyber Crime: बेटे ने किया 99 रुपये का पेमेंट, पिता के खाते से निकल गए 6.50 लाख
एक बालक द्वारा फेसबुक पर एक अनजान लिंक खोलने से उसके पिता को भारी नुकसान हुआ। 99 रुपये के भुगतान के बाद, उनके खाते से आठ दिनों में 6.50 लाख रुपये निका ...और पढ़ें

कल्याणपुर थाने में तीन माह बाद मुकदमा दर्ज किया गया। प्रतीकात्मक तस्वीर
संवाद सहयोगी, कल्याणपुर। पिता के मोबाइल पर फेसबुक पर अनजाने लिंक को खोलना एक बालक को भारी पड़ गया। धोखे से उसने लिंक खोलकर 99 रुपये का भुगतान किया और इसके बाद आठ दिनों में 6.50 लाख रुपये खाते से निकल गए। उन्होंने राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत की तो कल्याणपुर थाने में तीन माह बाद मुकदमा दर्ज किया गया।
महाबलीपुरम निवासी शरद कुमार शुक्ला के मुताबिक, 13 सितंबर 2025 को 13 वर्षीय बेटा उनके मोबाइल फोन पर फेसबुक देख रहा था। इस बीच एक लिंक आया, जिस पर 99 रुपये के भुगतान पर लुभावने गिफ्ट का आफर दिया गया। बेटे ने उस लिंक को खोला और 99 रुपये का भुगतान कर दिया।
बाद में जब मैसेज आया तो पता चला कि उनके खाते से 17 से 24 सितंबर के बीच कई बार में 6.50 लाख रुपये निकाले जा चुके हैं। उनके पास न तो कोई बैंक का अलर्ट मैसेज आया और न ही अन्य किसी माध्यम से जानकारी दी गई।
कल्याणपुर थाना प्रभारी राजेंद्रकांत शुक्ला ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखा गया है। किन बैंकों में रुपये ट्रांसफर हुए। उन खाताधारकों के बारे में व खाते में कितने रुपये हैं। इसकी जांच के लिए बैंकों को ई-मेल भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़ें- मोहाली बना पंजाब पुलिस का 'पावर सेंटर', अब यहीं से होगा पूरा राज्य कंट्रोल, पढ़ें कौनसा ऑफिस कहां
यह भी पढ़ें- पटियाला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पूर्व IG अमर सिंह चहल से 8 करोड़ की ठगी के 7 शातिर बदमाश महाराष्ट्र से पकड़े
यह भी पढ़ें- मोबाइल गुम होने पर तुरंत करें ये काम, वरना अकाउंट हो जाएगा खाली

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।