Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दीपावली और उसके बाद भी कितने दिन बंद रहेंगे बैंक? यहां देंखे पूरी लिस्ट

    Updated: Sun, 19 Oct 2025 07:07 PM (IST)

    भारत में त्योहारों के मौसम में, यदि आपको बैंक से जुड़ा कोई काम है, तो यह खबर आपके लिए है। आरबीआई ने अक्टूबर और नवंबर 2024 के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी की है, जिसमें दिवाली, छठ पूजा जैसे त्योहारों पर बैंकों के अवकाश शामिल हैं। बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, कानपुर। दीवाली के अवसर पर बैंकों में छुट्टी है। अगले दिन बैंक खुलेंगे या नहीं, इसे लेकर कंफ्यूजन है। फिर गोवर्धन पूजा, शनिवार की छुट्टी भी होगी। इधर, RBI के कैलेंडर के अनुसार छुट्टी की लिस्ट को लेकर अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग छुट्टी भी है। ऐसे में कब कब बैंक बंद रहेंगे, पढ़ें पूरी खबर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक कर्मचारियों को आठ दिन में छह दिन की छुट्टी मिल रही है। रविवार से छुट्टी की शुरुआत हो चुकी है और रविवार को ही छुट्टियों की यह लंबी शृंखला समाप्त होगी। बैंकों में इस बार लगातार बहुत लंबी छुट्टी तो नहीं मिल रही है लेकिन टुकड़े-टुकड़े में यह छुट्टी काफी लंबी जरूर हो रही है।

    19 अक्टूबर को रविवार से छुट्टियों का जो क्रम शुरू होगा, वह आठ दिन बाद रविवार के दिन से ही खत्म होगा। हालांकि इसके बीच उन्हें छह छुट्टियां मिलनी हैं। इन छुट्टियों का एक साथ लाभ उठाने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों ने बीच के बचे दो दिन में छुट्टियां और भी लंबी कर ली हैं।

    19 अक्टूबर को रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को दीपावली की छुट्टी है। इसके बाद मंगलवार को बैंक खुलेंगे लेकिन बुधवार 22 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा की फिर छुट्टी है। इसके बाद 23 अक्टूबर को भैया दूज की छुट्टी है। 24 अक्टूबर शुक्रवार को फिर से बैंक खुले रहेंगे लेकिन इसके बाद 25 अक्टूबर को माह के चौथे शनिवार की वजह से छुट्टी मिलेगी। इसके बाद 26 अक्टूबर को रविवार की छुट्टी रहेगी। इन छुट्टियों को देखा जाए तो बैंक कर्मचारियों को इस माह 11 दिन की छुट्टियां मिल रही हैं।

    हालांकि जारी रहेंगी बुनियादी बैंकिंग सेवाएं


    छुट्टियों के दौरान भी बुनियादी बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकेंगे। एटीएम नकद जमा और निकासी के लिए सप्ताह में 7 दिन 24 घंटे उपलब्ध हैं। मोबाइल एप्लिकेशन और इंटरनेट बैंकिंग से फंड ट्रांसफर, बिल पेमेंट, बैलेंस की जानकारी और अन्य जैसे लेनदेन कर सकते हैं। UPI और NEFT जैसी सुविधाएं भी अधिकांश दिनों में चालू रहती हैं, जिससे बिना किसी रुकावट के पैसे का लेन-देन संभव हो पाता है।

    यह भी पढ़ें- कानपुर में डेढ़ माह का बच्चा चोरी करने वाली महिला साथी संग गिरफ्तार, गरीबी दूर करने के लिए चुराया

    यह भी पढ़ें- फतेहपुर पटाखा बाजार में एक घंटे तक धधकी आग, 70 दुकानें और 25 बाइकें जलीं, डेढ़ किमी तक धुआं ही धुआं