इटावा में अमृत भारत एक्सप्रेस के कोच में धुआं उठने से मची अफरा-तफरी, ट्रेन रोकी, यात्री उतरे
इटावा जंक्शन के पास अमृत भारत एक्सप्रेस के एस-2 कोच में एक यात्री द्वारा सिगरेट पीने से अलार्म बजने लगा और धुंआ निकलने लगा जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की अफवाह से यात्री ट्रेन से उतर गए। कंट्रोल रूम को सूचना दी गई जिसके बाद ट्रेन को 20 मिनट तक रोका गया और फिर रवाना कर दिया गया। रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे।
जागरण संवाददाता, इटावा। नई दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर इटावा के पास मंगलवार शाम हड़कंप मच गया। अमृत भारत एक्सप्रेस के कोच से अचानक धुआं निकलने लगा। इटावा जंक्शन से करीब एक किलोमीटर पीछे मैनपुरी फाटक के पास ट्रेन को रोकनी पड़ गई। धुएं की सूचना पर यात्री ट्रेन से नीचे उतर आए।
मंगलवार शाम आनंद विहार से दरभंगा जा रही 15558 अमृत भारत एक्सप्रेस के एस-2 कोच में रामनगर फाटक के पास आउटर पर धुंआ निकलते ही फायर सेफ्टी अलर्म बज गया। जिसे सुनकर लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। अचानक ट्रेन रूकने की सूचना से रेलवे अधिकारियों में अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों, जीआरपी-आरपीएफ स्टाफ की जांच में कोच के शौचालय के पास किसी यात्री के बीड़ी या सिगरेट पीने से अलर्म बजने की बात सामने आई। इधर, ट्रेन के खड़ी होने के कारण पीछे आ रही कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस व संतरा गाछी एक्सप्रेस को कुछ देर के लिए रास्ते में रोका गया।
शाम 7 बजकर 12 मिनट पर 15558 अमृत भारत एक्सप्रेस इटावा जंक्शन से पहले मैनपुरी फाटक पास कर रही थी। इस दौरान ट्रेन के एस-2 और एस-3 कोच के बीच में बने शौचालय के पास से तेज धुंआ उठने लगा। इसके साथ ही बोगी में लगा फायर अलार्म सिस्टम बजने लगा। धुंआ और अलार्म की आवाज सुनकर ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई।
यह भी पढ़ें- कानपुर-कासगंज रेलवे लाइन पर फिर ट्रेन पलटाने की साजिश, ट्रैक पर रखी लकड़ी की बेंच से टकराई पैसेंजर ट्रेन
ट्रेन में चल रहे स्टाफ ने रेलवे कंट्रोल को इसकी सूचना दी। इधर लोको पायलट ने अलर्म सुनकर ट्रेन को रामनगर फाटक से पहले आउटर पर रोक दिया। ट्रेन के रुकते ही यात्री आग-आग चिल्लाते हुए सामान लेकर बोगी से रेलवे ट्रैक पर कूदने लगे। अच्छी बात यह रही कि इस दौरान कोई ट्रेन दिल्ली की ओर नहीं जा रही थी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
इधर कंट्रोल की सूचना के बाद स्टेशन अधीक्षक पीएम मीना, वाणिज्यिक निरीक्षक नरेश मीना के साथ आरपीएफ थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, जीआरपी प्रभारी दिनेश शर्मा, रेलवे तकनीशियन विभाग के कर्मचारी अधिकारी मौके पर पहुंचे। दोनों कोचों की गहनता से जांच की गई। इसके बाद जंक्शन पर दोबारा से कोचों की जांच हुई। इस दौरान 12 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही। इसके बाद उसे आगे के लिए रवाना किया गया।
यह भी पढ़ें- Etawah News: प्रेमिका ने बात करना क्या बंद की प्रेमी ने उठाया ये कदम, शोले स्टाइल में टावर पर चढ़ा
उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन में किसी तरह की आग नहीं लगी थी, बल्कि किसी ने शौचालय में सिगरेट या बीड़ी पी थी। इस वजह से एस-2 कोच के शौचालय में लगा आग बुझाने का उपकरण स्वत: चालू हो जाने से धुंआ धुंआ हो गया, जिसे यात्रियों ने आग समझ लिया। जांच में शौचालय का एक फायर बाल फटा हुआ मिला है। यह सेफ्टी फीचर कैसे चालू हो गया इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।