Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर-कासगंज रेलवे लाइन पर फिर ट्रेन पलटाने की साजिश, ट्रैक पर रखी लकड़ी की बेंच से टकराई पैसेंजर ट्रेन

    कानपुर-कासगंज रेलवे लाइन पर ट्रेन पलटने की साजिश का मामला सामने आया है। एक शरारती तत्व ने ट्रैक पर लकड़ी की बेंच रख दी थी जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। जीआरपी ने सूचना मिलने पर बेंच को हटाया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना कानपुर में हुई जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

    By naresh pandey Edited By: Anurag Shukla1Updated: Tue, 26 Aug 2025 04:21 PM (IST)
    Hero Image
    कानपुर-कासगंज रेलवे लाइन पर जांच करते जीआरपी अधिकारी। जागरण

    जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर में कानपुर-कासगंज रेलवे लाइन पर फिर ट्रेन पलटाने की साजिश सामने आई है। रेलवे ट्रैक पर एलपीजी सिलिंडर के बाद अब ट्रैक पर लकड़ी की बेंच रख दी गई। पैसेंजर ट्रेन उससे टकरा गई। तभी लोको चालक ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला कानपुर-कासगंज रेलवे लाइन चौबेपुर और शिवराजपुर के मध्य देदुपुर अंडरपास के पास का है। कानपुर-कासगंज रेलवे ट्रैक पर दो बार कालिंदी को पलटने की साजिश के बीच सोमवार की रात चौबेपुर शिवराजपुर के मध्य फिर ट्रेन हादसे का शिकार होते बची। यहां पर रात 11:50 पर गुजर रही कानपुर-कासगंज पैसेंजर ट्रैक के बीचो-बीच रखी लकड़ी की बेंच से टकराई। लोको चालक ने आवाज आने पर ट्रेन को रोक कर स्टेशन मास्टर को सूचना दी। मामले में देर रात जीआरपी और सेक्शन टीम मौके पर पहुंची। यहां पर ट्रैक से कुछ दूरी पर टूटी हुई लकड़ी की बेंच पड़ी मिली।

    जीआरपी औरपुलिस ने पड़ताल में पाया की बेंच पास के शराब ठेके की है जो रात में बंद होने के बाद बाहर पड़ी रहती है। मामले में देर रात जूनियर इंजीनियर पंकज गुप्ता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ षड्यंत्र रचने और ट्रेन को नुकसान पहुंचने की साजिश का मुकदमा दर्ज कराया गया है।मंगलवार सुबह आरपीएफ के आरपी मीना भी मौके पर पहुंचे। चौबेपुर के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस और जीआरपी जांच कर रही है दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।

    कालिंदी को दो बार पलटाने की हो चुकी साजिश

    सितंबर 2024 में भी कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने का षड्यंत्र रचा गया था। बिल्हौर स्टेशन के पर रेलवे लाइन पर एलपीजी का सिलिंडर रखा मिला था। पास में ही पेट्रोल बम और बारूद मिला था। रेलवे ने इसे षड्यंत्र माना था, हालांकि पुलिस इसमें अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

    यह भी पढ़ें- प्रेमानंद महाराज पर टिप्पणी के बाद जगद्गुरु रामभद्राचार्य के उत्तराधिकारी ने दी सफाई