Etawah News: प्रेमिका ने बात करना क्या बंद की प्रेमी ने उठाया ये कदम, शोले स्टाइल में टावर पर चढ़ा
इटावा के सैफई में प्रेम प्रसंग में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। जब युवती ने युवक से बात करना बंद कर दिया तो गुस्साया युवक बीएसएनएल के टावर पर चढ़ गया। इसे देख लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने वीडिये बनाना शुरू कर दिया। पांच घंटे तक युवक नीचे नहीं उतरा।
संवाद सहयोगी, जागरण, सैफई(इटावा)। कुम्हावर कस्बे में प्रेमिका से बातचीत बंद होने से नाराज युवक के बीएसएनएल टावर पर चढ़ने से अफरा-तफरी मच गई। 20 वर्षीय सोहल पुत्र हाकिम सिंह मंगलवार दोपहर करीब 12:30 बजे कस्बे में लगे टावर पर चढ़ गया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी, सीओ रामगोपाल शर्मा, प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र राठी, फायर टीम व पुलिस बल मौके पर पहुंच गए।
पांच घंटे तक समझाने-बुझाने के प्रयास के बाद शाम करीब साढ़े पांच बजे युवक नीचे उतरा और मौके से भाग निकला। इसके बाद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल से लौट गए।
ग्रामीणों के अनुसार सोहल एक युवती से बातचीत करता था। पिछले दो-तीन दिनों से युवती ने उससे बात करना बंद कर दिया था। इसी बात से नाराज होकर वह टावर पर चढ़ गया। वह अपने साथ मोबाइल फोन और कोल्डड्रिंक की बोतल लेकर गया था तथा टावर के ऊपरी हिस्से में पैर में रस्सी बांधकर बैठा रहा। मौके पर मौजूद लोग लगातार उससे मोबाइल पर संपर्क करते रहे, लेकिन वह काल रिसीव नहीं कर रहा था और आने वाले काल व्यस्त कर देता था। आशंका है कि वह ऊपर से अपनी प्रेमिका से ही बात कर रहा था।
यह भी पढ़ें- प्रेमानंद महाराज पर टिप्पणी के बाद जगद्गुरु रामभद्राचार्य के उत्तराधिकारी ने दी सफाई
युवक की मां मिथिलेश कुमारी ने बताया कि सोहल सुबह आठ बजे खाना खाकर घर से निकला था। घर में किसी तरह का विवाद नहीं हुआ था। सोहल चार भाइयों में सबसे छोटा है। उसके पिता हाकिम सिंह का निधन हो चुका है। तीनों बड़े भाई शादीशुदा हैं और सभी लोग मजदूरी करते हैं। सोहल भी शटरिंग का काम करता है और परिवार की आर्थिक स्थिति सामान्य है।
सीओ राम गोपाल शर्मा का कहना है कि काफी समझाने के बाद युवक नीचे उतरा लेकिन पुलिस से दूसरी साइड में जाकर भाग गया है कारण स्पष्ट नहीं रहा कि उसने इस तरह की हरकत क्यों की है। युवक की हरकत पर नजर रखी जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।