औरैया में अचानक रुपयों की बारिश, 500-500 के नोट गिरने लगे पेड़ से...लूटने दौड़े लोग
Auraiya cash rain बिधूना क्षेत्र में तहसील में अजब कारनामा हुआ। अचानक से रुपयों की बारिश होने लगी। तभी लोग रुपयों को उठाने के लिए दौड़ पड़े। देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई। रुपये पेड़ से नीचे गिर रहे थे। इसका एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
जागरण संवाददाता, औरैया। औरैया में अजब गजब मामला सामने आया है। बिधूना तहसील में मंगलवार को अचानक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया। नोटों की बारिश हो रही थी। लोग रुपये लूटने के लिए दौड़ रहे थे। इस अनोखी घटना का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दअरसल, डोंडापुर गांव निवासी एक प्राइवेट शिक्षक रोहिताश चंद्र मंगलवार को जमीन का बैनामा कराने के लिए बिधूना तहसील पहुंचे थे। शिक्षक बैनामा के लिए अपने साथ 80 हजार रुपये एक झोले में रखकर लाए थे। रुपयों को अपनी बाइक की कपड़े वाली डिग्गी में रख दिया था। इसके बाद वह तहसील परिसर में अधिवक्ता गोविंद दुबे के बस्ते पर कागजी कार्यवाही पूरी कर रहे थे। तभी एक बंदर उनकी बाइक पर पहुंचा और डिग्गी खोलकर नोटों की गड्डी निकाल ली।
लोगों ने डिग्गी से कुछ निकालने पर बंदर को भगाया लेकिन वह गड्डी लेकर तुरंत पास के पेड़ पर चढ़ गया। वहां पर जाकर एक के बाद एक नोट को फेंकना शुरू कर दिया। वहां से नोट नीचे टीन शेड और रोड पर गिरने लगे। अचानक उड़ते 500-500 के नोट देखकर तहसील में मौजूद लोग उसे लेने के लिए दौड़ पड़े और नोटों को बटोरने लगे। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।
पेड़ से नोटों की बरसात....लूटने लगे लोग #Auraiya #Rs #rupees pic.twitter.com/ccNjEdD5QC
— Anurag shukla (@Aanuragshukla) August 26, 2025
इसी बीच शिक्षक को इसकी जानकारी मिली तो उसने सभी से रुपये देने का अनुरोध किया। सभी लोगों ने मानवता दिखाते हुए उनके रुपयों को इकट्ठा किया। करीब 52 हजार रुपये उनके वापस मिल सके हैं। जबकि करीब 28 हजार रुपये अभी तक नहीं मिले। उनकी खोजबीन जारी है और लोगों को देने के लिए कहा जा रहा है।
इसी दौरान इस घटना का पूरा वीडियो बना लिया। इसमें पेड़ से नोट गिरते और लोग रुपये उठाते दिख रहे हैं। एक व्यक्ति टीन शेड पर भी चढ़ा रुपये ले रहा है। अब यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।
लोगों का कहना है कि यहां बंदरों का आतंक रहता है। इस तरह की शरारत अक्सर बंदर करते हैं। कई बार सामान और महत्वपूर्ण कागज तक उठा ले जाते हैं। इस वीडियो को देखकर इंटरनेट मीडिया पर तरह तरह की प्रतिक्रिया भी आईं। लोगों ने कमेंट्स तक किए कि आज तो सचमुच नोटों की बरसात हो गई। हालांकि यह घटना औरैया में चर्चा का विषय बनी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।