Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर से आप की यूपी अल्पसंख्यक विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष गिरफ्तार, चेन्नई की कंपनी से धोखाधड़ी से जुड़ा मामला

    Updated: Tue, 07 Oct 2025 09:40 PM (IST)

    कानपुर में आप की यूपी अल्पसंख्यक विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। चेन्नई की एक कंपनी ने उन पर करार तोड़ने और 89.59 लाख रुपये का नोटिस भेजने के बाद भी कारें न लौटाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने एक आरोपी मो़ शाहिद को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरे की तलाश जारी है।

    Hero Image
    जाजमऊ एलआईजी केडीए निवासी आरोपित मो. शाहिद।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर में आप की यूपी अल्पसंख्यक विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन पर धोखाधड़ी का आरोप है। मामला चेन्नई की कंपनी से धोखाधड़ी का है।

    चेन्नई की स्विफ्ट मेल कम्युनिकेशन लिमिटेड से धोखाधड़ी के मामले में कर्नलगंज पुलिस ने जाजमऊ निवासी आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष मो.शाहिद को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने साथी संग मिल कंपनी से धोखाधड़ी कर दो कारें हड़प ली थीं। कंपनी के मैनेजर ने आरोपितों पर कर्नलगंज थाने में 10 जुलाई को रिपोर्ट कराई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काकादेव शिवपुरी निवासी सुभाष दीक्षित कंपनी में मैनेजर हैं। उन्होंने बताया कि अगस्त-2018 में कंपनी का एयरो स्विफ्ट कम्युनिकेशन लिमिटेड के निदेशक मो.शाहिद और सैयद मो.अनवर से करार हुआ था। कंपनी का आफिस चुन्नीगंज में स्थित है। कंपनी ने दो कारें दिलाईं फिर अचानक बिना किसी सूचना के अचानक करार तोड़ने के साथ वर्ष-2022 में उन लोगों ने 89.59 लाख रुपये का नोटिस भेज दिया।

    आरोप है कि फरवरी-2025 में सिविल वाद निरस्त होने के बाद भी दोनों कारें नहीं लौटाईं गईं। 10 जुलाई को दोनों आरोपितों के खिलाफ कर्नलगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। विवेचना के बाद दारोगा उग्रसेन सिंह ने जाजमऊ एलआइजी निवासी आरोपित मो.शाहिद को जेल भेज दिया है। कर्नलगंज थाना प्रभारी विनीत कुमार ने बताया कि कार जब्त कर फरार साथी की तलाश में दबिश दी जा रही है।

    यह भी पढ़ें- बौखलाहट...कानपुर में खाने के लिए दिया बासी चावल तो ससुर ने बहू को मारी गोली

    यह भी पढ़ें- कानपुर के भूमाफिया और वकील अखिलेश दुबे को मिली जमानत, क्या जेल से बाहर आएगा?

    यह भी पढ़ें- कानपुर में अंडर गारमेंट फैक्ट्री में मचा हड़कंप, लिफ्ट में फंसकर मजदूर की मौत