UP Police के इंस्पेक्टर ने खोली चाय की दुकान, बोले- पेट पालने के लिए करना पड़ रहा... ड्यूटी न करने की बताई बड़ी वजह
झांसी में अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित इंस्पेक्टर मोहित यादव (Inspector Mohit Yadav) ने अनोखा विरोध किया है। उन्होंने इलाइट चौराहे पर चाय की गुमटी लगा ली है। उनका कहना है कि परिवार के भरण-पोषण के लिए यह कदम उठाया है। वहीं लोग इसे विरोध का नया तरीका बता रहे हैं। इंस्पेक्टर ने अपनी जान को खतरा भी बताया है।

जागरण संवाददाता, झांसी। अनुशासनहीनता के आरोप में निलम्बित इंस्पेक्टर ने नवाबाद थाने में धरना देकर न्याय की गुहार लगाई, लेकिन जब सुनवाई नहीं हुई तो गुस्साए इंस्पेक्टर ने इलाइट चौराहे पर चाय की गुमटी लगा ली।
इंस्पेक्टर का दावा है कि परिवार के भरण-पोषण के लिए उन्होंने चाय की दुकान लगाई है, जबकि लोग इसे विरोध का नया तरीका बता रहे हैं। इंस्पेक्टर ने अपनी जान को खतरा भी बताया है।
इलाइट चौराहा पर चाय बेच रहे निलम्बित इन्स्पेक्टर मोहित यादव ने बताया कि उन्होंने छुट्टी के लिए प्रार्थना-पत्र दिया था। स्वीकृत नहीं करने पर उसने संबंधित सिपाही से पूछा था। इसी दौरान प्रतिसार निरीक्षक ने छुट्टी की मना करते हुए अभद्रता की थी और विरोध करने पर मारपीट कर दी थी। वह शिकायती पत्र लेकर थाना नवाबाद गए थे, लेकिन उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई।
प्रतिसार निरीक्षक की तहरीर पर दर्ज हुआ केस
इसके इतर प्रतिसार निरीक्षक की तहरीर पर उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। मोहित यादव ने बताया कि अब उन्होंने अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए चाय की दुकान खोली है। जब तक बहाली नहीं होती, वह यही दुकान चलाएंगे। बताया कि उन्होंने जांच अधिकारी को एक पत्र भी लिखा था, जिसे वापस ले लिया है।
इसे भी पढ़ें- दिल्ली में बदमाशों का पुलिस से हुआ सामना, मुठभेड़ में तीन बदमाशों को लगी गोली; पांच गिरफ्तार
मोहित यादव को सता रहा है डर
उनको भय सता रहा है कि उनके व परिवार के साथ कुछ भी हो सकता है। आरोप लगाया कि उनका मोबाइल फोन ट्रैक किया जा रहा है।
विभागीय स्तर के अधिकारी करेंगे कार्रवाई- प्रभारी निरीक्षक
इस मामले में थाना नवाबाद प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रतिसार निरीक्षक सुभाष सिंह ने तहरीर दी थी कि वह पुलिस लाइन के गणना कार्यालय में बैठे थे, तभी आरोपी निलम्बित इन्स्पेक्टर मोहित यादव, मुख्य आरक्षी सर्वेश के साथ आया और छुट्टी की अनुमति नहीं मिलने पर बहस करते हुए अभद्रता की और हमला कर दिया था। इसके बाद आरोपी इन्स्पेक्टर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया था। अब अगर वह चाय बेच रहे हैं, तो अधिकारी विभागीय स्तर पर नियमानुसार लिखा-पढ़ी करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।