Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में बदमाशों का पुलिस से हुआ सामना, मुठभेड़ में तीन बदमाशों को लगी गोली; पांच गिरफ्तार

    नरेला औद्योगिक क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है जबकि तीन फरार हैं। गिरफ्तार बदमाशों में से एक गिरोह का सरगना है जो पहले भी सेंधमारी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश कर रही है। सभी दिन में रेकी करते फिर रात में गोदाम को निशाना बनाते थे।

    By shamse alam Edited By: Sonu Suman Updated: Sat, 01 Feb 2025 08:59 PM (IST)
    Hero Image
    नरेला में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन घायल, पांच गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। नरेला औद्योगिक क्षेत्र के मेट्रो विहार में शुक्रवार की देर रात पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गोली लगी। इस दौरान पुलिस ने पांच बदमाशों को दबोच लिया, जबकि तीन बदमाश भागने में कामयाब रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वाल्सन ने बताया कि सभी बदमाश एक गोदाम में सेंधमारी कर रहे थे, तभी उनका सामना पुलिस से हो गया। भागने के दौरान एक बदमाश ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाशों को गोली लगी है। घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    गिरोह का सरगना सेंधमारी में हो चुका है गिरफ्तार

    पुलिस ने इनके कब्जे से पिस्टल, दो कारतूस, दीवार तोड़ने वाला राड, एक वाहन और प्लास्टिक दाने के 68 बैग बरामद किए हैं। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान चंद्रशेखर, पुष्पेंद्र यादव, नरेंद्र, शिवनाथ और हरिसरन के रूप में हुई है। चंद्रशेखर गिरोह का सरगना है, जो पहले भी सेंधमारी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है।

    पुलिस पूछताछ में सब भागने लगे

    बाहरी उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वाल्सन ने बताया कि उप निरीक्षक रवि राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम गांव होलंबी खुर्द, होलंबी कलां, नया बांस और खेड़ा खुर्द गांव में गश्त कर रही थी। गांव खेड़ा खुर्द के गोदाम क्षेत्र में गश्त के दौरान देर रात तीन बजे टीम ने एक गोदाम के पास आठ नौ लोगों को गोदाम से प्लास्टिक दाने के बैग को वाहन में रखते देखा। जब पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो सभी वहां से भागने लगे।

    पांच राउंड फायरिंग में तीन बदमाशों को लगी गोली

    इसी बीच एक ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। वहीं, पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पांच राउंड फायरिंग की, जिसमें तीन बदमाशों को गोली लगी। मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही नरेला औद्योगिक क्षेत्र के थाना प्रभारी और एसीपी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

    पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि वे सभी दिन में रेकी करते हैं, फिर रात के समय गोदाम को निशाना बनाते हैं। रात में प्लास्टिक दाने के गोदाम की दीवार को तोड़कर अदंर घुसे और वारदात को अंजाम दे रहे थे। पूछताछ में पता चला कि सभी आरोपित यूपी से रात में अपने वाहन से सेंधमारी करने के लिए दिल्ली आते थे।

    पुलिस की कार्रवाई में कोई नहर में कूदा, तो कोई पेड़ पर चढ़ा

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि जैसे ही पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते ही बदमाशों पर गोली चलाई। इस दौरान पुलिस की चंगुल से बचने के लिए दो बदमाश पेड़ पर चढ़ गए। वहीं एक ने नहर में छलांग लगाकर वहां से भागने की कोशिश की। पुलिस ने पेड़ पर चढ़े बदमाशों को देखकर उन्हें नीचे उतारा, फिर पकड़ लिया। वहीं, नहर में कूदे बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस ने भी नहर में छलांग लगा दी। पुलिस अधिकारी का कहना है कि बदमाशों ने कई फायर किए, गनीमत रही कि एक भी गोली पुलिस के जवानों को नहीं लगी।

    फरार बदमाशों का पता लगाने में जुटी पुलिस

    वहीं, फरार तीन से चार की संख्या में बदमाशों का पता लगाने के लिए पुलिस दिल्ली से यूपी तक छापेमारी शुरू कर दी है। पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ के आधार पर पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी में जुट गई है। इसके लिए पुलिस ने कई टीम गठित की है।

    यह भी पढ़ें- Delhi Crime: दिल्ली क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, कुख्यात बावरिया गैंग का बदमाश मथुरा से गिरफ्तार