Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संभल ह‍िंसा में पाक‍िस्‍तानी कनेक्‍शन को लेकर पुल‍िस अलर्ट, खंगालेगी हर एक शहरवासी की कुंडली

    Updated: Sun, 02 Feb 2025 06:52 PM (IST)

    24 नवंबर को जामा मस्जिद सर्वे के विरोध में हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी। 30 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए थे। पुलिस अब तक 74 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। हिंसा की अब तक की जांच में इसके पाकिस्तान से कनेक्शन भी सामने आए हैं। इन सब तथ्यों को देखते हुए अब पुलिस ने शहर का सर्वे कराने की योजना बनाई है।

    Hero Image
    संभल पुल‍िस खंगालेगी हर एक शहरवासी की कुंडली।

    जागरण संवाददाता, संभल। शहर का कौन निवासी कितने समय से कौन से देश या प्रदेश में रह रहा है। क्या काम कर रहा है, इस सबका डेटा जुटाने की तैयारी संभल पुलिस कर रही है। इसके बाद सभी का ब्योरा पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए पासपोर्ट व वीजा भी देखे जाएंगे। पुलिस जल्द इस प्रक्रिया को शुरू करेगी। आपको बता दें क‍ि 24 नवंबर को जामा मस्जिद सर्वे के विरोध में हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी। इसके साथ ही 30 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। मामले में पुलिस अब तक 74 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

    पाकिस्तान से कनेक्शन आए थे सामने

    हिंसा की अब तक की जांच में इसके पाकिस्तान से कनेक्शन भी सामने आए हैं। युवाओं का ब्रैन वॉश करने जैसी बातें भी उस वक्त सामने आईं जब आकिल नामक युवा की एक पाकिस्तानी मौलाना से यूट्यूब पर बातचीत इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गई।

    शहरवासियों का कराया जाएगा सत्यापन

    वहीं हिंसा में पाकिस्तानी कारतूस का प्रयोग भी सामने आया था। इन सब तथ्यों को देखते हुए अब पुलिस ने शहर का सर्वे कराने की योजना बनाई है। निर्णय लिया है कि शहर के 33 वार्डों में करीब तीन लाख की आबादी में थानेवार शहरवासियों का सत्यापन कराया जाएगा।

    पुल‍िस की र‍िकॉर्ड में होगी हर एक की कुंडली

    इस सर्वे के बाद शहर के प्रत्येक व्यक्ति की कुंडली पुलिस के रिकॉर्ड में दर्ज होगी। इस सर्वे के लिए थानेवार टीमें गठित की जाएंगी। इसके साथ ही जामा मस्जिद के सामने बन रही सत्यव्रत पुलिस चौकी में भी मुहल्ला कोर्ट पूर्वी व मुहल्ला कोर्ट गर्वी के लोगों का रिकॉर्ड दर्ज किया जाएगा।

    नाम और पते के साथ रखा जाएगा ब्‍योरा

    इस चौकी में प्रत्येक व्यक्ति का नाम-पते के साथ ब्योरा रखा जाएगा। क्योंकि हिंसा करने वाले अधिकांश लोग इसी इलाके के रहने वाले हैं।

    वर्जन

    शहर में एक सर्वे शुरू कराया जाएगा। जिसमें यह देखा जाएगा कि कितने लोग शहर के बाहर विदेश में रहते हैं और कितने लोग विदेश के यहां पर रहते हैं। इस सर्वे से यह भी पता लग पाएगा कि वास्तविक स्थिति क्या है। क्योंकि यहां के युवा के पाकिस्तान के मौलाना से संबंध सामने आए हैं। उसके साथियों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। - श्रीश्चंद्र, एएसपी संभल

    यह भी पढ़ें: संभल हिंसा में जल्द चार्जशीट दाखिल करेगी पुलिस, अब तक 73 आरोपी पकड़े गए... अन्य की गिरफ्तारी में लगी टीमें

    यह भी पढ़ें: Sambhal News: संभल ह‍िंसा मामले में जल्‍द बड़ी कार्रवाई करेगी पुल‍िस! अब तक 73 आरोपी हो चुके हैं ग‍िरफ्तार