Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संभल हिंसा में जल्द चार्जशीट दाखिल करेगी पुलिस, अब तक 73 आरोपी पकड़े गए... अन्य की गिरफ्तारी में लगी टीमें

    Updated: Sat, 01 Feb 2025 10:36 PM (IST)

    (Sambhal Violence) संभल हिंसा मामले में आरोपियों के खिलाफ जल्द ही चार्जशीट (Chargesheet) दाखिल होने की उम्मीद है। पुलिस वीडियो और फोटो के आधार पर उपद्रवियों के खिलाफ सबूत इकट्ठा कर रही है। अब तक 73 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। कोर्ट ने जेल में बंद दो महिलाओं समेत 15 आरोपितों की जमानत अर्जी खारिज कर दी है।

    Hero Image
    संभल हिंसा मामले में जल्द चार्जशीट दाखिल करेगी पुलिस। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, संभल। हरिहर मंदिर बनाम जामा मस्जिद को लेकर शहर में भड़की हिंसा में चार युवकों की मौत, डेढ़ दर्जन से अधिक घायल, सवा करोड़ से अधिक का नुकसान, 37 नामजद समेत 3750 के खिलाफ मुकदमा, मंडलीय अफसरों के साथ ही देश भर की मीडिया का जमाबड़ा, कई दिन तक बाजारों में पसरा सन्नाटा, मकानों पर लटके ताले, उपद्रवियों के पोस्टर जारी और सघन सर्च अभियान के बाद अभी तक 73 आरोपितों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोर्ट ने जेल में बंद दो महिलाओं समेत 15 आरोपितों की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। अब वीडियो और फोटो के आधार पर उपद्रवियों के खिलाफ चार्जशीट तैयार करने का अंतिम दौर चल रहा है। चार्जशीट जल्द ही अदालत में दाखिल करने की उम्मीद है। पुलिस प्रशासन से ऐसे संकेत मिले हैं।

    19 नवंबर को हरिहर मंदिर होने का दावा पेश किया गया था

    जब शहर की जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर होने का दावा 19 नवंबर को पेश किया गया था, तब किसी ने सोचा नहीं था कि शहर हिंसा की आग में जल उठेगा। पहले दिन मस्जिद के सर्वे में सबकुछ ठीक रहा। दूसरा सर्वे 24 नवंबर को एडवोकेट कमिश्नर रमेश सिंह राघव ने कराया तो भीड़ जुटने लगी, पुलिस के रोकने पर भी लोग आगे बढ़ते रहे। चंद पलों में भीड़ की ओर से पथराव होने लगा, वाहन फूंके जाने लगे और इसके साथ ही फायरिंग भी शुरू हो गई। यह सब जामा मस्जिद के इर्दगिर्द ही हुआ।

    हिंसा में चार युवकों की चली गई थी जान

    इस हिंसा में चार युवक मारे गए, जबकि पथराव व गोली लगने से एक डिप्टी कलक्टर, एसपी, सीओ व अन्य करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हुए। डेढ़ घंटे तक हालात बेकाबू रहे। इस दौरान कार एवं बाइकों समेत आधा दर्जन से अधिक वाहन फूंक दिए गए। दुकान व मकानों पर लगे दर्जनों सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए गए। उपद्रव के दौरान ड्रोन कैमरों से वीडियोग्राफी कराई गई थी।

    इसके बाद पुलिस ने अपना काम शुरू किया। इसमें पहले ही दिन सौ से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की। 28 लोगों को दूसरे दिन गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजा दिया गया। तीन दिन बाद ही पथराव करने वालों में शामिल 250 उपद्रवियों के पोस्टर भी जारी कर दिए गए।

    इसके बाद डेढ़ सौ और आरोपितों के पोस्टर जारी हुए।हिंसा के दौरान वाहन जलाते व कैमरे तोड़ते उपद्रवियों के कुछ वीडियो भी जारी किए गए। अब तक इस हिंसा में महिलाओं समेत 73 को जेल भेजा चुका है।

    दो बार टालने के बाद दो जनवरी को पेश की गई थी सर्वे रिपोर्ट

    मस्जिद में मंदिर होने के दावे को लेकर दो चरणों में किए गए सर्वे की रिपोर्ट पहले 29 नवंबर को जनपद न्यायालय स्थित सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में और बाद में नौ दिसंबर को पेश की जानी थी, लेकिन दोनों बार एडवोकेट कमिश्नर रमेश सिंह राघव ने अदालत में प्रार्थना पत्र देकर समय मांग लिया।

    दूसरी बार स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण 15 दिन का समय मांगा गया था। इस पर मस्जिद कमेटी की ओर से अधिवक्ता शकील वारसी ने आपत्ति दाखिल कर दी। दोनों ओर से पेश किए गए पत्राें को कार्ट ने सम्मिट कर लिया। इसके बाद एडवोकेट कमिश्नर की ओर से दो जनवरी को सील बंद लिफाफे में सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में पेश कर दी गई।

    दिल्ली, एनसीआर व उत्तराखंड से भी किए गए आरोपित गिरफ्तार

    जासं, संभल: करीब चार सौ पत्थरबाजों पोस्टर जारी होने के बाद अब तक ढाई सौ से अधिक की शिनाख्त फोटो व वीडियो के आधार पर कराई जा चुकी है। पुलिस व प्रशासन की ओर से सात मुकदमे बलवा करने वालों के खिलाफ दर्ज कराए गए थे। इनमें ज्ञात व अज्ञात कुल 3787 लोगों को आरोपित बनाया गया था। इसके अलावा हिंसा में मारे गए युवकों के स्वजन की ओर से चार मुकदमे दर्ज कराए गए थे।

    एक मुकदमा पाकबड़ा थाने में दर्ज हुआ था। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस, आरआरएफ, आरएएफ, पीएसी के जवानों के साथ एएसपी व सीओ को साथ लेकर सर्च अभियान चलाया गया। जिसके तहत 13 मकानों की तलाशी ली गई थी, जिनमें एक मकान से स्मैक की 93 पुड़ियां और दो 315 बोर के तमंचे व कारतूस बरामद हुए थे। दिल्ली, एनसीआर और उत्तराखंड में भी दबिशों का दौर चला चला तो ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां हुईं। यह क्रम जारी है।

    एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि संभल हिंसा के आरोपितों की चार्जशीट तैयार कराई जा रही है। कोशिश यही है कि जल्द ही अदालत में दाखिल कर दी जाए। अभी गिरफ्तारियों का दौर चल रहा है। फरार उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं।

    इसे भी पढ़ें- संभल हिंसा में बड़ा खुलासा, पाकिस्तानी मौलानाओं के संपर्क में हैं युवा; मोबाइल से मिली संदिग्ध चैट