Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sambhal News: संभल ह‍िंसा मामले में जल्‍द बड़ी कार्रवाई करेगी पुल‍िस! अब तक 73 आरोपी हो चुके हैं ग‍िरफ्तार

    Updated: Fri, 31 Jan 2025 12:54 PM (IST)

    संभल में हुई हिंसा मामले में पुलिस जल्द ही बड़ी कार्रवाई कर सकती है। उधर पुलिस ने कई लोगों को हिंसा में शामिल होने पर मोबाइल लोकेशन के आधार पर हिरासत में ले रखा है। पूछताछ के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी। 24 नवंबर 2024 को संभल में हिंसा भड़की थी जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी। 30 से अधिक अधिकारी व पुलिसकर्मी घायल हो गए।

    Hero Image
    24 नवंबर 2024 को भड़की ह‍िंसा में चार लोगों की हो गई थी मौत।

    जागरण संवाददाता, संभल। जामा मस्जिद सर्वे के विरोध में हुई हिंसा के प्रकरण में पुलिस जल्द ही बड़ी कार्रवाई कर सकती है। ऐसी चर्चाएं हैं। उधर, पुलिस ने कई लोगों को हिंसा में शामिल होने पर मोबाइल लोकेशन के आधार पर हिरासत में ले रखा है। पूछताछ के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि 24 नवंबर 2024 को संभल में हिंसा भड़की थी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी। 30 से अधिक अधिकारी व पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस मामले में अब तक पुलिस 73 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। जिसमें दो आरोपित शारिक साठा गिरोह के भी शामिल हैं। इस क्रम में अब पुलिस ने शहर के अलग-अलग ठिकानों से कई लोगों को भी हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

    घटनास्‍थल थी आरोप‍ियों की मोबाइल लोकेशन

    पुलिस के मुताबिक, जो आरोपी हिरासत में हैं उनकी मोबाइल लोकेशन हिंसा वाले दिन घटनास्थल की आ रही है। उधर, उनके स्वजन पुलिस से मिलने भी आए थे। अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र ने बताया कि हिंसा वाले प्रकरण में फरार चल रहे आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें कार्य कर रही हैं। आरोपितों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

    पांच फरवरी को गठित समिति के सामने पेश हों शिकायतकर्ता

    27 दिसंबर को कमिश्नर से शासकीय अधिवक्ताओं के विरूद्ध हिंसा की घटना में जिन व्यक्तियों पर अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।. उन व्यक्तियों की जेल में एक राजनैतिक पार्टी के नेताओं से मुलाकात कराए जाने की शिकायत की गई थी। पत्र पर शिकायतकर्ता सत्यपाल का नाम अंकित है लेकिन, संपर्क करने के लिए कोई मोबाइल नंबर या पता नहीं है, जबकि इस मामले में जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया है।

    ऐसे में अब अपर जिलाधिकारी न्यायिक सतीश कुमार कुशवाहा की तरफ से एक पत्र जारी किया गया है। जिसमें उन्होंने कहा कि शिकायकर्ता सत्यपाल सिंह द्वारा अपना पता व संपर्क सूत्र अंकित नहीं किया गया है। इसलिए वह पांच फरवरी को दोपहर तीन बजे तक कलेक्ट्रेट संभल यानि बहजोई में उपस्थित होकर शिकायत के संबंध में गठित समिति के सामने अपना पक्ष रखें।

    यह भी पढ़ें: कोर्ट में चल रही थी संभल हिंसा मामले की सुनवाई, पर्सनल लैपटॉप लेकर पहुंच गया शख्स, जज ने कहा- आइंदा न हो ऐसी…

    यह भी पढ़ें: संभल हिंसा में आरोपी दो महिलाओं समेत 15 की जमानत खारिज, अब 31 जनवरी से सात फरवरी तक होगी सुनवाई