Dowry case: दहेज को लेकर बिना तलाक दिए पति ने कर ली दूसरी शादी, पीड़िता बच्चों के साथ जिंदगी गुजारने को मजबूर
दहेज में 5 लाख रुपये व बुलेट बाइक की मांग पूरी न होने पर पति ने बिना तलाक दिए दूसरी शादी रचा ली। पीड़िता पहली पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत सात ...और पढ़ें
संवाद सूत्र, बरसठी (जौनपुर)। दहेज में 5 लाख रुपये व बुलेट बाइक की मांग पूरी न होने पर पति ने बिना तलाक दिए दूसरी शादी रचा ली। पीड़िता पहली पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत सात ससुरालीजन के खिलाफ सोमवार को मुकदमा दर्ज कर लिया। मामला जमुनीपुर गांव का है।
प्रयागराज जिले के प्रतापपुर अतरसुइया गांव निवासी मोहम्मद सत्तार की बेटी शब्बो की शादी 4 साल पहले जमुनीपुर के मोहम्मद साहिल के साथ हुई थी। शब्बो के अनुसार उसके पिता ने शादी के समय अपनी हैसियत के अनुसार उपहार दिए थे। शादी के बाद ससुरालीजन बुलेट व पांच लाख रुपये की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे। मांग पूरी न होने पर जलाकर मार डालने की धमकी देते रहे।
यह भी पढ़ें: खौलती चाय में गिरी छिपकली, पीने वाले चार लाेगों की हुई ऐसी हालत कि अस्पताल में होना पड़ा भर्ती
आरोप है कि गत 24 अगस्त को मोहम्मद साहिल बिना तलाक दिए दूसरी शादी कर ली। दूसरी पत्नी को लेकर मुंबई चला गया। पीड़िता अपने दो बच्चों के साथ मायके में जिंदगी गुजारने को मजबूर है।
पीड़िता की तहरीर पर थाना पुलिस ने पति मोहम्मद साहिल, सास राबिया बेगम, ससुर रफीक, गुलशाना, हस्ता, मोहम्मद जालिम व उसकी पत्नी के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न, मारने-पीटने, गाली-गलौच, जान से मारने की धमकी आदि सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी गोविंद देव मिश्रा ने कहा कि आरोपित फरार हैं, जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।