Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Kanpur News: खौलती चाय में गिरी छिपकली, पीने वाले चार लाेगों की हुई ऐसी हालत कि अस्पताल में होना पड़ा भर्ती

    By Jagran NewsEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Tue, 12 Sep 2023 07:07 PM (IST)

    Chay Mein Giri Chhipakali News - छिपकली गिरी चाय पीने से एक ही परिवार के दंपती समेत चार लोग बीमार हो गए। सभी को झींझक सीएचसी में भर्ती कराया गया। झींझ ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    छिपकली गिरी चाय पीने से एक ही परिवार के दंपती समेत चार लोग बीमार हो गए।

    झींझक, संवाद सहयोगी: छिपकली गिरी चाय पीने से एक ही परिवार के दंपती समेत चार लोग बीमार हो गए। सभी को झींझक सीएचसी में भर्ती कराया गया। झींझक कस्बा निवासी अखिलेश की पत्नी मानसी ने मंगलवार सुबह चाय बनाकर रसोई में रख दी। उसी समय उसमें छोटी छिपकली गिर गई। यह कोई देख न सका। इसके कुछ देर बाद वहीं चाय अखिलेश व उसकी पत्नी मानसी, पुत्रियों नौ वर्षीय खुशी व सात वर्षीय निशी ने चाय पी ली।

    कुछ देर बाद सभी को चक्कर आने के साथ ही उलझन होने लगी। शक होने पर अखिलेश ने चाय के बर्तन को देखा तो उसमें छिपकली पड़ी थी। चारों को झींझक सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सभी की हालत में सुधार होने पर सभी को घर भेजा गया।

    डॉक्टर जेपी सिंह ने बताया कि सभी को दवा देने पर आराम मिल गया जिस पर घर भेजा गया। सभी लोग ध्यान रखें कि कुछ भी घर में बनाएं तो उसे ढककर जरूर रखें जिससे कोई कीड़ा या छिपकली उसमें गिरने न पाए।

    यह भी पढ़ें:- गर्लफ्रेंड के बेस्ट फ्रेंड से हो रही थी दिक्कत, ऐसी रची साजिश कि बॉयफ्रेंड कर बैठा अपराध; अब गिरफ्तार

    सोते समय किसान को सांप ने डसा, मौत

    महोबा, जागरण संवाददाता: घर में सोते समय किसान को सांप ने डस लिया। परिजन उसे महोबा जिला अस्पताल लेकर आए। यहां से झांसी ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। मप्र के थाना लवकुशनगर जिला छतरपुर के ग्राम चितहरी निवासी 55 वर्षीय टेरा पाल को सोमवार की रात सांप ने डस लिया। 

    मृतक के बेटे सेनपाल ने बताया कि रात को ही पिता को लेकर वह उपचार के लिए महोबा जिला अस्पताल आए थे। जहां पर उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया। बेटे ने बताया कि झांसी जाते समय रास्ते में ही पिता की मौत हो गई। वह खेती किसानी करते थे और उनके पास 8 बीघा कृषि भूमि है।

    यह भी पढ़ें:- अय्याश पति को हो गया एचआईवी तो पत्नी पर लगाया लांछन फिर किया घिनौना काम, अब इस बात के लिए तड़पा रहा