Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: अय्याश पति को हो गया एचआईवी तो पत्नी पर लगाया लांछन फिर किया घिनौना काम, अब इस बात के लिए तड़पा रहा

    By Edited By: Shivam Yadav
    Updated: Tue, 12 Sep 2023 12:54 AM (IST)

    पति और पत्नी के बीच होने वाले घरेलू झगड़ों के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं लेकिन यूपी के मेरठ से इस बार ऐसा मामला सामने आया है जो बहुत शर्मनाक है। यहां एक महिला को उसके पति की करतूतों की सजा भुगतनी पड़ रही है। यहां तक कि उसको अपने बेटे से भी मिलने से तरसाया जा रहा है।

    Hero Image
    पीड़िता अब न्याय पाने के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है।

    मेरठ, जागरण संवाददाता: पति और पत्नी के बीच होने वाले घरेलू झगड़ों के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं, लेकिन यूपी के मेरठ से इस बार ऐसा मामला सामने आया है, जो बहुत शर्मनाक है। यहां एक महिला को उसके पति की करतूतों की सजा भुगतनी पड़ रही है। यहां तक कि उसको अपने बेटे से भी मिलने से तरसाया जा रहा है। पीड़िता अब न्याय पाने के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक, जानी थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने पति के एचआईवी पॉजिटिव होने पर ससुरालियों के द्वारा उसका बच्चा अपने पास रखकर घर से निकालने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि वह पिछले एक साल से अपना बच्चा वापस लेने के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रही है, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। 

    एसएसपी को दी शिकायत

    पीड़िता ने सोमवार को एसएसपी रोहित सिंह सजवाण को शिकायत देकर अपना बच्चा वापस दिलाने की गुहार लगाई है। पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2018 में रोहटा थाना क्षेत्र निवासी युवक से हुई थी। शादी के बाद उनके तीन बच्चे हुए, जिनमे से दो बच्चों की मौत हो गई। अब एक बेटा दो वर्ष का अंश है। 

    अय्याश किस्म का है पति

    पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके पति अय्याश किस्म का युवक है, जिस कारण वह एचआईवी पॉजिटिव हो गया। पता चलने पर ससुरालियों ने उस पर ही एचआईवी पॉजिटिव होने का लांछन लगाते हुए बच्चे को अपने पास रखकर घर से निकाल दिया था। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने रोहटा थाना प्रभारी को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

    यह भी पढ़ें:- यूपी में देर रात बड़े पैमाने पर हुआ आईएएस अधिकारियों का तबादला, जानिए किसको कहां मिली पोस्टिंग

    यह भी पढ़ें:- मेरठ में गिरफ्तार हुआ फर्जी कर्नल, वर्दी पर लगाता था डीएस चौहान की नेमप्लेट; अब तक कर चुका है करोड़ों की ठगी