Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP IAS Transfer: यूपी में देर रात बड़े पैमाने पर हुआ आईएएस अधिकारियों का तबादला, जानिए किसको कहां मिली पोस्टिंग

    UP IAS Transfer News - उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात बड़ा फैसला लिया। सरकार की ओर से जारी आदेश में 11 आईएएस अधिकारियों के नाम शामिल हैं। नए आदेश के अनुसार जालौन जिले को नया जिलाधिकारी मिला है। आईएएस राजेश कुमार पांडेय जालौन के नए जिलाधिकारी होंगे। वहीं आईएएस मार्कण्डेय शाही को उत्तर प्रदेश श्रमायुक्त का प्रभारी बनाया गया है।

    By Shivam YadavEdited By: Shivam YadavUpdated: Tue, 12 Sep 2023 12:13 AM (IST)
    Hero Image
    यूपी सरकार की ओर से जारी आदेश में 11 आईएएस अधिकारियों के नाम शामिल हैं।

    UP IAS Transfer Latest News: लखनऊ, जागरण ऑनलाइन डेस्क: उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात बड़ा फैसला लिया। सरकार की ओर से जारी आदेश में 11 आईएएस अधिकारियों के नाम शामिल हैं। नए आदेश के अनुसार, जालौन जिले को नया जिलाधिकारी मिला है। आईएएस राजेश कुमार पांडेय जालौन के नए जिलाधिकारी होंगे। वहीं, आईएएस मार्कण्डेय शाही को उत्तर प्रदेश श्रमायुक्त का प्रभारी बनाया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा, जयदेव सीएस से वाराणसी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट का प्रभार वापस लेकर बस्ती जिले का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। मैनपुरी के मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार को यूपी पीडब्ल्यूडी का संयुक्त सचिव बनाया गया है। मैनपुरी के मुख्य विकास अधिकारी के रूप में अब नेहा बंधु अपनी सेवाएं देंगी। पूरी लिस्ट नीचे देंखे-

    यह भी पढ़ें:- UP Police ने जारी की 43 कुख्यातों की लिस्ट- लगाया गैंगस्टर एक्ट, जब्त होगी संपत्ति, कई मुकदमों की फाइल तैयार

    यह भी पढ़ें:- मेरठ में गिरफ्तार हुआ फर्जी कर्नल, वर्दी पर लगाता था डीएस चौहान की नेमप्लेट; अब तक कर चुका है करोड़ों की ठगी

    उत्तर प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।