Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Shri Ram Janmabhoomi: 15 जनवरी से प्रारंभ होगा प्राण प्रतिष्ठा उत्सव, रामनगरी में जगह-जगह लगाए जाएंगे लंगर

    By Praveen TiwariEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Tue, 12 Sep 2023 05:19 PM (IST)

    रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारी धीरे-धीरे आकार लेने लगी है। मंदिर के निर्माणाधीन प्रखंड को अंतिम स्पर्श दिये जाने का कार्य प्रारंभ हो गय ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में 15 लंगर पर नित्य एक लाख भक्त ग्रहण करेंगे प्रसाद

    अयोध्या [प्रवीण तिवारी]: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारी धीरे-धीरे आकार लेने लगी है। मंदिर के निर्माणाधीन प्रखंड को अंतिम स्पर्श दिये जाने का कार्य प्रारंभ हो गया है। अब इस आयोजन लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट व संघ परिवार तीव्रता से योजना बनाकर इसे मूर्त रूप देने में लगा है। यह उत्सव 15 जनवरी से 24 जनवरी तक चलेगा। उत्सव के प्रारंभ से ही जगह-जगह लंगर संचालित किया जाएगा।

    देश व विदेश के अतिथियों को सूचीबद्ध किया जाने लगा है। आमंत्रित अतिथियों के लिए आवास, भोजन आदि की व्यवस्था धरातल पर उतारने में जुटा है। जगह-जगह टेंट लगेंगे। योजनाओं के क्रियान्वयन के लिये टोलियां बन चुकी है। 

    दो दर्जन बड़े लंगर संचालकों से संपर्क

    इसके अलावा, इस उत्सव में शामिल होने रामनगरी आ रहे भक्तों को भोजन मुहैया कराने का विस्तृत खाका खींचा जा चुका है। देशभर के तकरीबन दो दर्जन बड़े लंगर संचालकों से संपर्क किया जा चुका है। कुछ तो स्वयं ही इस उत्सव में प्रतिभाग करने के इच्छुक हैं। 

    कार्यक्रम में अभी तक 15 लंगर संचालकों के आने की संभावना है। ये सभी रामनगरी के भिन्न-भिन्न स्थलों पर भंडारा संचालित करेंगे। भक्तजन इन्हीं स्थलों पर जाकर भोजन प्रसाद ग्रहण कर सकेंगे। प्रत्येक लंगर में प्रतिदिन पांच से सात हजार लोगों को भोजन परोसने की योजना है। लंगर पूरे प्राण प्रतिष्ठा उत्सव तक संचालित होंगे।

    लंगर संचालकों के साथ तैयार की रणनीति

    इसका जिम्मा विहिप के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री पंकज सिंह को दिया गया है। उन्होंने कई लंगर संचालकों के नाम सूचीबद्ध किये हैं। उन्होंने सहयोगियों के साथ कई लंगर संचालकों से संपर्क कर रणनीति तैयार की। 

    इन्होंने कहा…

    ट्रस्टी डा. अनिल मिश्र ने बताया भंडारा संचालित करने के लिए अभी तीन स्थल चयनित किये जा चुके हैं। इसमें मणिरामदासजी की छावनी का मंडप स्थल, कारसेवकपुरम तथा बागबिजेशी शामिल है। रामसेवकपुरम में भंडारगृह बनकर तैयार हो गया है। इसके अतिरिक्त स्थलों के चयन में ट्रस्ट जुटा है।

    यह भी पढ़ें:- UP Cabinet Decision: सीएम योगी का पुल‍िसकर्मि‍यों को तोहफा, मोटरसाइकिल भत्ते में अब हर माह म‍िलेंगे इतने रुपये

    यह भी पढ़ें:- UP News: बारिश से प्रभावित हुईं रेल और उड़ान सेवाएं, देरी से पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस