Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Orai News: बेटे ने पिता पर कुल्हाड़ी से किया वार, मां बचाने आई तो उन पर भी किया हमला

    उरई के जैतपुरा गांव में एक दर्दनाक घटना में मानसिक रूप से बीमार बेटे ने कुल्हाड़ी से अपने पिता की हत्या कर दी। मां को गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपित सुनील कुमार पिछले चार सालों से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था और उसका इलाज भी चल रहा था। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।

    By Anurag Shukla1Edited By: Anurag Shukla1Updated: Tue, 26 Aug 2025 08:17 PM (IST)
    Hero Image
    कोंच निवासी मुन्नालाल राठौर का फाइल फोटो। स्रोत स्वजन

    संवाद सहयोगी, जागरण, कोंच(उरई)। कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम जैतपुरा में मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे घर के बाहर मानसिक मंदित 26 वर्षीय पुत्र ने पिता के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। पति पर हमला होता देख पत्नी बचाने पहुंची तो पुत्र ने उस पर भी प्रहार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। सिर पर घाव होने से पति की मौके पर ही मौत हो गई। आवाज सुनकर मुहल्ले के लोग बचाव को पहुंचे और युवक से कुल्हाड़ी छीनी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायल महिला को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी अवनीश कुमार पटेल ने आरोपित युवक को हिरासत में लिया है। युवक चार साल से मानसिक तौर पर बीमार चल रहा था, उसका ग्वालियर में इलाज भी चल रहा था। स्वजन उसे कमरे में बंद करके व बाहर जाने पर चारपाई में बांध कर रखते थे।

    कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम जैतपुरा में 55 वर्षीय मुन्नालाल राठौर पत्नी मालती देवी व 26 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार राठौर व छोटे पुत्र हरभजन के साथ रह रहे थे। दो बीघा जमीन में खेती व मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। उनका पुत्र सुनील कुमार मानसिक रूप से बीमार था। जिसका ग्वालियर सहित कई जगह इलाज भी कराया था। जब घर के लोग कहीं बाहर जाते थे तो उसे कमरे में चारपाई से बांध देते थे जिससे कि वह कहीं जा न सके।

    दिवंगत के पुत्र हरभजन ने बताया कि मंगलवार की दोपहर बड़ा भाई सुनील घर के आंगन में घूम रहा था। इसी दौरान घर में रखी कुल्हाड़ी लेकर वह बाहर निकाल आया। उसे कुल्हाड़ी लिए देख पिता मुन्नालाल ने टोका और पुत्र से कुल्हाड़ी मांगी। उत्तेजित हो उसने पिता के ऊपर कुल्हाड़ी से सिर पर हमला कर दिया। पति पर हमला होते देख बचाने आई पत्नी मालती पर भी उसने प्रहार कर दिया। जिससे हाथ व कमर में चोट आ गई।

    यह भी पढ़ें- औरैया में अचानक रुपयों की बारिश, 500-500 के नोट गिरने लगे पेड़ से...लूटने दौड़े लोग

    वहीं सिर में गंभीर चोट होने से पिता मुन्नालाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। चीख पुकार सुन मुहल्ले के लोगों ने कुल्हाड़ी छीनकर युवक को कब्जे में किया और घायल महिला को सीएचसी भेजा। कैलिया थानाध्यक्ष अवनीश कुमार पटेल, सीओ परमेश्वर प्रसाद फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे और जांच की। सीओ ने बताया कि हत्यारोपित युवक मानसिक रूप से बीमार है, इसी कारण उसने पिता पर हमला करके हत्या कर दी है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है और आरोपित को भी हिरासत में लिया गया है। इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है।

    यह भी पढ़ें- कानपुर-कासगंज रेलवे लाइन पर फिर ट्रेन पलटाने की साजिश, ट्रैक पर रखी लकड़ी की बेंच से टकराई पैसेंजर ट्रेन

    पांच दिनों से कमरे में नहीं किया गया था बंद

    पांच दिनों से सुनील कुमार ठीक तरह से बातें कर रहा था। इस कारण स्वजन को उम्मीद लगी कि शायद उसका मानसिक संतुलन कुछ ठीक हो रहा है। इस कारण पिता व मां ने उसे कमरे में बंद नहीं किया और वह सामान्य लोगों की तरह की घूम रहा था। इसी दौरान मंगलवार की दोपहर पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसने हत्या कर दी। घायल मां को सीएचसी से ग्राम देवगांव के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

    यह भी पढ़ें- इटावा में अमृत भारत एक्सप्रेस के कोच में धुआं उठने से मची अफरा-तफरी, ट्रेन रोकी, यात्री उतरे