Hathras News: एक ही स्थान पर दो बार हुआ हुआ ध्वजारोहण, लड्डू बंटे एक बार... चर्चा में हाथरस का गणतंत्र दिवस
Hathras News हाथरस में गणतंत्र दिवस के मौके पर नगर पालिका में एक ही स्थान पर दो बार ध्वजारोहण किया गया। पहले सभासद सुंदरम शर्मा ने ध्वजारोहण किया और बाद में चेयरमैन श्वेता चौधरी ने। इस घटना को लेकर कर्मचारियों के बीच चर्चा होती रही। दो बार ध्वजारोहण के बाद एक बार लड्डू बंटना भी चर्चा का विषय बना रहा।

जागरण संवाददाता, हाथरस। Hathras News: गणतंत्र दिवस पर अजीब नजारा देखने को मिला। नगर पालिका में एक ही स्थान पर दो बार अलग-अलग ध्वजारोहण कर दिया। नगर पालिका में ध्वजारोहण कार्यक्रम को लेकर चर्चा बनी रही।
नगर पालिका में 26 जनवरी को सभासद और चेयरमैन का अजीब कारनामा देखने को मिला। नगर पालिका में एक ही स्थान पर एक ही तिरंगे को दो बार फहरा दिया गया। प्रात: ध्वजारोहण के समय नगर पालिका चेयरमैन श्वेता चौधरी के देरी से पहुंची। इस पर सभासद सुंदरम शर्मा ने सुबह साढ़े बजे पर पहली बार ध्वजारोहण कर दिया।
चेयरमैन श्वेता चौधरी ने फिर बर दिया ध्वजारोहण
उसके कुछ देर बाद चेयरमैन श्वेता चौधरी नगर पालिका पहुंची और उन्होंने उसी तिरंगे झंडे में पुराने फूल बटोरवा कर को नए सिरे बंधवा दिया। उसके बाद दोबार फिर से ध्वजारोहण किया गया। इस तरह नगर पालिका में दो बार तिरंगा फहराए जाने को लेकर कर्मियों के बीच चर्चा होती रही। दो बार ध्वजारोहण के बाद एक बार लड्डू बंटना भी चर्चा का विषय बना रहा।
टॉवर पर चढ़कर तिरंगा फहराने का वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित हुआ है, पुलिस युवक की तलाश कर रही है। वीडियो की तस्वीर।
युवक ने टावर पर चढ़कर फहराया तिरंगा, वीडियो प्रसारित
गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक युवक ने जान जोखिम में डालकर अजीबोगरीब करतब दिखाया। थाना हाथरस गेट के मोहल्ला नई बस्ती में स्थित काफी ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़कर उसने तिरंगा फहराया। घनी आबादी वाले इलाके में युवक की यह खतरनाक हरकत देखकर लोग दंग रह गए। मौके पर मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है।
जान जोखिम में डाली, पुलिस कर रही आरोपित की तलाश
हालांकि यह कार्य देशभक्ति की भावना से प्रेरित था, लेकिन इससे युवक की जान को गंभीर खतरा हो सकता था। इतनी ऊंचाई पर बिना किसी सुरक्षा उपकरण के चढ़ना बेहद जोखिम भरा था। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है और युवक की पहचान करने में जुटी है। शहर से लेकर देहात तक गणतंत्र दिवस के जश्न के बीच यह घटना चर्चा का विषय बन गई है। पुलिस इस प्रकरण में युवक की तलाश कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।