Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हाथरस का 2 KG का अमरूद देख CM योगी हुए गदगद, हाथ में लेकर फोटो खिंचवाई; किसानों की समस्याओं पर दिया ध्यान

    Updated: Sun, 04 Jan 2026 09:11 AM (IST)

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाथरस के सासनी के प्रसिद्ध अमरूद की 15 से अधिक प्रजातियों को देखकर प्रसन्न हुए। उन्होंने दो किलो का अमरूद हाथ में लेकर फोटो ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    दो किलो का अमरूद हाथ में लेकर सीएम ने फोटो खिंचवाई।

    जागरण संवाददाता, हाथरस। सासनी के प्रसिद्ध अमरूद की 15 से अधिक प्रजातियां देख सीएम योगी आदित्यनाथ गदगद हो गए। उन्होंने करीब दो किलो का एक अमरूद हाथ में लिया तो फोटो करा उस पल को यादगार बना लिया। हाथरस के सासनी क्षेत्र की अमरूद की बागबानी के बारे में उन्होंने बारीकी से जानकारी भी ली।

    विधायक ने अमरूद के उजड़ते बागों और बागवानों की चिंता को सीएम से साझा किया। सीएम ने इसके बचाव के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने की बात विधायक से कही है।

    विधायक ने किसानों के साथ मिलकर बागबानी की चुनौतियां बताईं

    विधायक अंजुला माहौर, बागवानी करने वाले किसान और संगठन के पदाधिकारियों के साथ सीएम से मिलीं। उन्होंने सीएम काे अमरूद से भरी टोकर भेंट की। इसमें 15 से अधिक प्रजातियों के अमरूद थे। दो किलो के करीब बजन का अमरूद देख सीएम भी खुश हो गए। उन्होंने इसकी पैदावार, लागत के बारे जानकारी की। विधायक ने लगातार होने वाले बागों के उजड़ने की समस्या को रखा। इसके पीछे पानी की कमी और मिट्टी की नमी कम होने की बात भी सीएम से साझा की।

    सीएम ने इस समस्या के निदान के इंतजामों का प्रस्ताव मांगा

    विधायक ने बताया कि सीएम ने इस समस्या के निदान के इंतजामों का प्रस्ताव मांगा है। जल्द ही इसे तैयार कराकर शासन को भिजवाया जाएगा। उनके साथ जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह कुशवाहा, सह कार्यवाह आलोक पचौरी, विक्रम जादौन, अमरूद के बागबानी कर रहे राकेश शर्मा भी शामिल रहे।

    यह भी पढ़ें- शराब पिलाकर अप्राकृतिक संबंध बनाता है पति, कमरे में रखा जाता है भूखा-प्यासा; विवाहिता के सनसनीखेज आरोप से पुलिस सन्न

    यह भी पढ़ें- ट्यूबवेल का छोटा सा कमरा और 20 लोग: पुलिस पहुंची तो मच गई भगदड़, कई कार और बाइक बरामद