Hardoi News : हरदोई में सड़क निर्माण के श्रेय पर राजनीति तेज, इंटरनेट मीडिया पर भिड़े मंत्री-सांसद समर्थक
Tussle on Internet Media लखनऊ में मुख्यमंत्री के साथ जन प्रतिनिधियों की हुई बैठक में सड़क को फोर लेन करने की मुख्यमंत्री ने स्वीकृत दे दी। आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने स्वीकृति की जानकारी दी और उनके समर्थकों ने फेसबुक पर बधाई देना शुरू किया तो सांसद जय प्रकाश के समर्थकों ने भी फेस बुक पर सांसद के पूर्व में लिखे गए पत्रों को डालते हुए श्रेय देने लगे।

जागरण संवाददाता, हरदोई : पिहानी चुंगी से खेतुई तक फोर लेन हुई सड़क अब राजनीति अखाड़ा बन गई है। इंटरनेट मीडिया पर मुद्दा बनी इस सड़क के श्रेय को लेकर आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल और सांसद जय प्रकाश रावत के समर्थक भिड़ गए हैं।
वैसे तो दोनों नेताओं के कार्यकर्ता एक दूसरे पर कमेंट कर रहे हैं, लेकिन मंत्री के समर्थन में नगर पालिकाध्यक्ष की पोस्ट पर सांसद ने उन्हें खुद घेर लिया है और लिखा कि जवाब आपको भी देना होगा नगर पालिका में भ्रष्टाचार का बहुत जल्दी। फिलहाल श्रेय किसी को मिले, लेकिन इस सड़क के बन जाने से यातायात सुगम होगा।
हरदोई से लखनऊ फोर लेन हो गया है, लेकिन बाईपास के आगे हरदोई की तरफ सड़क चौड़ी नहीं हुई है। आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने करीब 10.5 किलोमीटर लंबी इस सड़क को फोर लेन करने की मांग रखी थी। तो सांसद जय प्रकाश भी इसके लिए मुख्यमंत्री से मिले थे। शहर के लिए महत्वपूर्ण सड़क स्वीकृत हो गई थी, लेकिन यह मु्द्दा शांत था पर बुधवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री के साथ जन प्रतिनिधियों की हुई बैठक में सड़क को फोर लेन करने की मुख्यमंत्री ने स्वीकृत दे दी।
आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने अपनी तरफ से इसकी स्वीकृति की जानकारी दी और उनके समर्थकों ने फेसबुक पर बधाई देना शुरू किया तो सांसद जय प्रकाश के समर्थकों ने भी फेस बुक पर सांसद के पूर्व में लिखे गए पत्रों को डालते हुए सांसद को श्रेय देने लगे। फेस बुक पर बुधवार से ही मंत्री और सांसद के समर्थक पोस्ट और कमेंट कर रहे हैं और अन्य लोग अपनी अपनी राय रख रहे।
मंत्री के समर्थन में काफी संख्या में लोग फेसबुक पर आए और नगर पालिकाध्यक्ष सुखसागर मिश्र मधुर ने भी पोस्ट डाली, जिसमें हरदोई के संपू्र्ण विकास में मंत्री नितिन अग्रवाल को श्रेय दिया।
यह भी पढ़ें- चार बच्चों की मां हकीम के साथ हुई फरार, पति को बोली ऐसी बात... जहर खाकर दे दी जान
सांसद जय प्रकाश ने उसी पर अपना कमेंट किया और यह चर्चा में आ गया। फिलहाल सड़क को श्रेय जो भी ले, लेकिन हरदोई नगर वासियों को इसका लाभ मिलेगा और वह इसे अपनी अपनी नजर से देख रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।