Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hardoi News : सिपाही से पत्नी के अवैध संबंध से आहत युवक ने फंदा लगाकर दी जान, गुमटी पर नाम लिखा और बताया मौत का जिम्मेदार

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 06:27 PM (IST)

    Man Committed Suicide due to Illicit relationship of Wife रंजीत ने फांसी लगाने से पहले गुमटी पर अपनी मौत का कारण लिखा। गुमटी पर लिखा मेरी मौत का जिम्मेदार सिपाही शेष कुमार है। एक कागज पर प्रभारी निरीक्षक के लिए प्रार्थना भी लिखा था। प्रार्थना पत्र रंजीत के नाम से ही था।

    Hero Image
    अवैध संबंधों से परेशान होकर रंजीत यादव ने जान दे दी

    जागरण संवाददाता, हरदोई : कानून के रखवाले पर गैरकानूनी कृत्य का आरोप लगाकर एक युवक ने शनिवार रात फंदा लगाकर जान दे दी। पत्नी के सिपाही से अवैध संबंधों से परेशान होकर रंजीत यादव ने पुलिस चौकी से सौ मीटर दूर गूलर के पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी। उसने गुमटी पर सिपाही का नाम लिखकर उसे अपनी मौत का जिम्मेदार बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी नीरज कुमार जादौन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक के स्वजन से वार्ता कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एएसपी पूर्वी नृपेंद्र ने बताया कि पिता की तहरीर पर सिपाही के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की गई है। हिरासत में लिए गए सिपाही ने मृतक की पत्नी से संबंध होना स्वीकार किया है। एसपी के आदेश पर सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने युवक के पास से एक प्रार्थना बरामद किया है। प्रार्थना पत्र में पत्नी और सिपाही के संबंधों का उल्लेख है।

    टड़ियावां के ग्राम हरिहरपुर के रंजीत यादव खेती करते थे। उनके पिता सुरेश सिंह गांव में पुलिस चौकी के बाहर बैठकर फरियादियों के प्रार्थना पत्र लिखा करते थे। रंजीत भी कभी-कभी प्रार्थना पत्र लिखते थे। शनिवार रात रंजीत ने फंदा लगाकर जान दे दी। रविवार की सुबह रंजीत का शव चौकी से करीब 100 मीटर दूरी पर गूलर के पेड़ पर फंदे से लटका मिला। ग्रामीणों ने शव लटका देखा। स्वजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घटना की जांच की। रंजीत ने मरने से पहले गुमटी पर अपनी मौत का कारण लिखा।

    गुमटी पर अपनी मौत का कारण लिखा

    गुमटी पर लिखा कि मेरी मौत का जिम्मेदार सिपाही शेष कुमार है। वहीं एक कागज पर प्रभारी निरीक्षक के लिए प्रार्थना लिखा मिला। प्रार्थना पत्र रंजीत के नाम से ही था। प्रार्थना पत्र में लिखा ... पुलिस चौकी से 100 मीटर दूरी से उसकी भैंस चोरी हो गई थी। चौकी में तैनात सिपाही शेष कुमार ने पत्नी को भैंस दिलाने का आश्वासन देकर संबंध बनाए। 26 जुलाई 2025 को यानि मरने से एक दिन पहले पत्नी को शेष कुमार के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस चौकी पर सूचना की तो सिपाही ने धक्का देकर भगा दिया। पुलिस ने गुमटी पर लिखा मिटवाकर प्रार्थना को कब्जे में लिया है।

    सिपाही शेष कुमार पर आरोप

    एसपी नीरज कुमार जादौन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक के स्वजन ने वार्ता कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एएसपी पूर्वी नृपेंद्र ने बताया कि एक सुसाइड नोट मिला है, गुमटी पर भी लिखा मिला है। थाने में तैनात सिपाही शेष कुमार पर आरोप लगाया गया है। 

    मोबाइल की रिकार्डिंग खोलेगी संबंधों का राज

    स्वजन का कहना है कि एक रिकार्डिंग है, जिसमें रंजीत पत्नी से बाबत करता है और कहता है कि मैं एसपी से तुम्हारी शिकायत करने जा रहा हूं। इस पर पत्नी कहती कि आखिर क्या गलती हुई, शिकायत करने से क्या होगा। तुमने मुझे कभी पकड़ा है क्या। इस पर कहता हां मैंने आंखों से देखा है। आगे रंजीत बोलता है कि मैं शिकायत करूंगा। इस पर पत्नी कहती ठीक कर दो शिकायत। यह रंजीत और उसकी पत्नी के फोन पर बातचीत के दौरान काल रिकार्डिंग में है, इससे पुलिस संबंधों का राज खोल सकती है।

    पत्नी की गलती से बेसहारा हो गए बच्चे

    रंजीत के परिवार में पत्नी रीता के अलावा प्रज्ञा और सलोनी दो बेटियां हैं। छह वर्ष पहले शादी हुई थी। हंसी-खुशी से रंजीत अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। पत्नी की गलती से सब कुछ बिखर गया। बेटियां अब बेसहारा हो गईं हैं।