चार बच्चों की मां हकीम के साथ हुई फरार, पति को बोली ऐसी बात... जहर खाकर दे दी जान
शाहबाद में एक महिला के प्रेमी संग भाग जाने के बाद उसके पति ने उसे वापस बुलाने की कोशिश की। पत्नी के इनकार करने और जाओ मरो कहने पर पति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की बेटी की तहरीर पर पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के चार बच्चे हैं।

संवाद सूत्र, शाहाबाद। चार बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ भागी महिला के पति ने उसे बुलाने का लाख प्रयास किया। फोन पर बच्चों की खातिर घर लौट आने का अनुरोध करता रहा, लेकिन वह लौटी तो नहीं बल्कि पति से कह दिया कि जाओ मरो जाकर मैं प्रेमी को छोड़कर घर नहीं आऊंगी और उसी के बाद पति ने जहर खा लिया। मरने के पहले उसने अपनी पत्नी की करतूतों को भी बताया। पुलिस ने मृतक की पुत्री की तहरीर पर मां और उसके प्रेमी के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कर ली है।
शाहाबाद के मुहल्ला अहाता हकीम के सर्वेश राजपूत ने गुरुवार की शाम जहरीला पदार्थ खा लिया था। स्वजन ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया तो सर्वेश ने जहर खाने के पीछे अपनी पत्नी रिंकी और उसके प्रेमी हकीम को जिम्मेदार ठहराया और बाद में उसकी मौत हो गई।
इस मामले में मृतक की बेटी शशि का कहना है कि उसकी मां रिंकी के मुहल्ले के ही हकीम से प्रेम संबंध थे। पिता की अनुपस्थिति में वह अक्सर घर आता जाता था। बुधवार को मां हकीम के साथ कहीं चली गई। पिता मां की तलाश करते रहे और गुरुवार को पिता ने फोन किया तो मां रिंकी ने आने से इनकार किया। कहा हम नहीं आएंगे तुम जहर खाकर चाहे जान दे दो। फोन पर कहासुनी होने के बाद पिता ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी।
पुलिस ने मृतक की बेटी की तहरीर पर पत्नी रिंकी और उसके प्रेमी हकीम के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की। मृतक के दो बेटे,दो बेटियां हैं। सीओ अनुज मिश्रा ने बताया कि बेटी की तहरीर पर एफआईआर दर्ज ली गई है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।