Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hapur News: अवैध संबंधों व रुपयों को लेकर महिला की हत्या, खेत से मिला शव; एक आरोपी गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Fri, 06 Oct 2023 06:57 PM (IST)

    Hapur Woman Murder हापुड़ में घर से घास लेने की बात कह कर निकली महिला की अवैध संबंधों के कारण हत्या हो गई। प्रेमी की निशानदेही पर महिला के शव को सड़ी-गली अवस्था में एक गन्ने के खेत से बरामद किया गया है। प्रथमदृष्टया जांच में महिला की हत्या गला दबाकर की गई है। पुलिस ने हत्या के आरोपित को भी गिरफ्तार किया है।

    Hero Image
    अवैध संबंधों व रुपयों को लेकर महिला की हत्या

    संवाद सहयोगी, पिलखुवा। बीते रविवार को घर से घास लेने की बात कह कर निकली महिला की अवैध संबंधों के कारण हत्या हो गई। पुलिस ने प्रेमी की निशानदेही पर महिला के शव को सड़ी-गली अवस्था में गांव जटपुरा के जंगलों में एक गन्ने के खेत से बरामद कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने आरोपित को दबोचा

    वहीं पुलिस ने हत्या के आरोपित को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार जांच की जा रही है कि महिला की हत्या में आरोपित के साथ और कौन शामिल रहे हैं। वहीं स्वजनों के अनुसार मामला लेन-देन का भी बताया जा रहा है।

    शमशाद रोड के लखपत की मढैय्या रहने वाली अमरेश रविवार को अपने पति विनोद से घास काट कर लाने की बात कह कर निकली थी। इसके बाद से वह घर नहीं पहुंची, इस मामले में पति की ओर से सोमवार को कोतवाली में तहरीर देकर महिला की तलाश की मांग की गई।

    गन्ने के खेत से बरामद हुआ शव

    इसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए मृतका के स्वजनों द्वारा महिला की तलाश से मिले सुराग के आधार पर पड़ोस के ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। जिससे पूछताछ के बाद पुलिस ने महिला का शव बुरी तरह से सड़ी- गली अवस्था में गांव जटपुरा के जंगल में एक ईख के खेत से बरामद किया।

    यह भी पढ़ें- हापुड़ में खौफनाक वारदात: पहले फंदा लगाकर 4 साल की बेटी की हत्या की, फिर खुद फांसी पर लटक गई मां

    सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि सड़ी-गली अवस्था में मिले शव से महिला की हत्या कैसे हुई है, इसका पता नहीं चल पा रहा है। प्रथमदृष्टया जांच में महिला की हत्या गला दबाकर की गई है। अवैध संबंध व रुपयों के लेनदेन का मामला सामने आ रहा है। जांच के बाद ही सही तथ्यों की जानकारी उपलब्ध हो पाएगी। आरोपित से पूछताछ की जा रही है, हत्या में और भी लोग शामिल हो सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Hapur: चार साल की मासूम को पड़ोसी ने युवक ने बनाया हवस का शिकार, लहूलुहान हालत में पहुंची घर तो...