Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हापुड़ में खौफनाक वारदात: पहले फंदा लगाकर 4 साल की बेटी की हत्या की, फिर खुद फांसी पर लटक गई मां

    By Kesav TyagiEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Tue, 03 Oct 2023 09:42 PM (IST)

    Hapur News हापुड़ में एक खौफनाक घटना सामने आई है। बाबूगढ़ कैंट में सईस (घोड़ों की देखरेख करने वाला कर्मचारी) की पत्नी ने फंदा लगाकर चार वर्षीय पुत्री की हत्या कर दी। इसके बाद महिला ने खुद फांसी पर लटक गई। आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    हापुड़ में फंदा लगाकर 4 साल की बेटी की हत्या की, फिर खुद लटक गई मां

    जागरण संवाददाता, हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के बाबूगढ़ कैंट में सईस (घोड़ों की देखरेख करने वाला कर्मचारी) की पत्नी ने फंदा लगाकर चार वर्षीय पुत्री की हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी फंदे पर लटकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर फंदे पर लटके मां-बेटी के शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के कारण का पता नहीं

    अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि घटना किस कारणवश हुई है। मामले में अभी तक थाने में तहरीर भी नहीं दी गई है। हरियाणा के भिवानी क्षेत्र के गांव टिटानी के रवि ने बताया कि वर्ष 2014 में वह भारतीय सेना में सईस पद पर भर्ती हुए थे। इसके बाद से वह बाबूगढ़ कैंट डिपो में घोड़ों को दाना आदि डालने का काम करते आ रहे हैं।

    चार साल पहले बेटी को दिया जन्म

    वर्ष 2017 में उनकी शादी भिवानी के गांव नांगल की सोनू (34 वर्षीय) से हुई थी। पत्नी भी उनके साथ कैंट में ही रहने लगी। करीब चार साल पहले पत्नी ने पुत्री कृतिका को जन्म दिया। मंगलवार सुबह वह ड्यूटी पर गए थे। वहां से उन्होंने पत्नी को फोन कॉल की, लेकिन पत्नी ने कॉल रिसीव नहीं की।

    यह भी पढ़ें- Hapur: पत्नी पर बुरी नजर रखता था युवक तो पति ने उतारा मौत के घाट, बकरा फार्म पर चौकीदार की हत्या का पर्दाफाश

    दोनों के शव फंदे से लटके मिले

    दोपहर के वक्त वह अपने कमरे पर पहुंचा। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की से झांसे पर देखा तो उसकी पत्नी व पुत्री दोनों के शव फांसी के फंदे से लटके हुए थे। मामले की जानकारी पर सैन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी।

    थाना प्रभारी निरीक्षक सुनीता मलिक ने बताया कि अभी तक आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी तक महिला के स्वजन ने तहरीर भी नहीं दी है।

    यह भी पढ़ें- Hapur: हनीट्रैप जाल में फंसाकर धमकी देने का आरोप, युवती सहित चार लोगों ने बंधक बनाकर किया निकाह